Councilor Usha Sharma placed the report card of 100 days in front of the media

पार्षद उषा शर्मा ने मीडिया के समक्ष रखा 100 दिनों का रिपोर्ट कार्ड

सोलन  नगर निगम वार्ड नंबर 12 की पार्षद उषा शर्मा ने अपना  सौ दिन का रिपोर्ट कार्ड मीडिया के समक्ष रखा और बताया कि वह लगातार अपने वार्ड के विकास में लगी है।  जो वार्ड वासियों की समस्याएं थी उन्हें हल करने का प्रयास किया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि उनका वार्ड आदर्श वार्ड बने इसके लिए वह प्रयास रत है।  उन्होंने कहा कि उनके वार्ड में पानी बिजली और सड़क की काफी समस्याएं थी जिन्हें अब प्राथमिकता के तौर पर हल किया जा रहा है।  जहाँ से भी कोई शिकायत आती है वह स्वयं मौके पर पहुंच कर उसे हल करने का प्रयास करती हैं | 

अधिक जानकारी देते हुए वार्ड पार्षद उषा शर्मा ने बताया कि उनके वार्ड में बराड़ रोड़  की हालत बेहद खस्ता थी।  इस रोड की अस्थाई तौर पर मुर्रमत करवाई गई है। जैसे ही मौसम ठीक हो जाएगा इस रोड को पक्का करवाया जाएगा।  उन्होंने कहा कि उनके वार्ड में मौजूदा पार्क  की हालत  बेहद खस्ता थी | लेकिन अब उसकी मुर्रमत करवाई जा रही है पार्क में अब चौकीदार को भी नियुक्त कर दिया गया है।  इस पार्क की जल्द ही कायाकल्प की जाएगी। उन्होंने बताया कि उनके वार्ड में पीने के पानी की बेहद समस्याएं थी पानी की पाइपें जगह जगह लीक कर रही थी लेकिन अब उन्हें दरुस्त करवाया जा चुका है।  उन्होंने वार्ड वासियों से आग्रह किया है कि वह कूड़ा केवल सफाई कर्मचारियों को दें और  अगर सफाई कर्मचारी उनके घर नहीं पहुंच रहा है तो उसकी शिकायत नगर निगम में करें या उन्हें बताएं।