नगर परिषद परवाणू मे पिछले चार महीनों से निर्वाचित पार्षदों व अध्यक्ष,

 

उपाध्यक्ष के बीच चल रही खिंचतान थमने का नाम नहीं ले रही। शनिवार को कसौली के एसडीएम गरौव महाजन द्वारा आईपीएच विभाग,जेबीआर व नगर परिषद की एक संयुक्त बैठक बुलाई गयी थी। बैठक समाप्त होने के बाद नगर परिषद के मनोनीत पार्षदों व निर्वाचित पार्षदों ने अलग से बैठक की, जिसमे कार्यकारी अधिकारी नप अध्यक्ष निशा शर्मा, उपाध्यक्ष सोनियां शर्मा, पार्षद ठाकुर दास शर्मा, लखविंदर सिंह,मोनिशा शर्मा, चंद्रावती, ठाकुर रणजीत सिंह, किरण चौहान, कांता कपूर, सुखविंदर सिंह, संजय यादव उपस्थित रहे |बैठक मे किसी बात को लेकर तनातनी इतनी बढ़ गयी की अध्यक्ष व उपाध्यक्ष अलग थलग पड़ गयी। इसके बाद नप अध्यक्ष निशा शर्मा, उपाध्यक्ष सोनिया शर्मा बैठक समाप्त किए बगैर बीच में ही उठ कर चली गयी।
इस बारे में पार्षदों से पूछे जाने पर पूर्व अध्यक्ष रहे ठाकुर दास शर्मा ने कहा की इस बैठक के दौरान नप अध्यक्षा व उपाध्यक्षा को मीटिंग छोड़ कर नहीं जाना चाहिए था इसी से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है की वह इस मामले को लटकते हुए ही रखना चाहते हैं, जो की परवाणू के लोगों व विकास के बिलकुल सही नहीं |