Skip to content

तकनीकी विवि में Msc.भौतिक और पर्यावरण विज्ञान के लिए काउंसलिंग 30 अगस्त तक

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर और संबंधित शिक्षण संस्थानों में एमबीए, एमबीए (पर्यटन) एमसीए, एमटेक (कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग), एमटेक (सिविल), बीएचएमसीटी, बीएससी (एचएमसीटी), बीबीए, बीसीए और पीजी डिप्लोमा योग में प्रवेश लेने के लिए पात्र विद्यार्थी 28 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो राजेंद्र गुलेरिया ने कहा कि 30 अगस्त को बैकवर्ड एरिया, डिफेंस और खेल कोटे से दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के दस्तावेज की जांच की जाएगी.

मिली जानकारी के मुताबिक एमएससी भौतिक और पर्यावरण विज्ञान में दाखिला लेने वालों की काउंसलिंग भी उसी दिन होगी. इसके अलावा एमबीए (पर्यटन) एमसीए, एमटेक (कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग), एमटेक (सिविल), बीएचएमसीटी, बीएससी (एचएमसीटी), बीबीए, बीसीए और पीजी डिप्लोमा योग में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी. काउंसलिंग और प्रवेश से संबंधित डिटेल तकनीकी विवि की वेबसाइट पर विद्यार्थी देख सकते हैं.

Privacy Policy Designed using Magazine News Byte. Powered by WordPress.