देश को मिली चौथी वंदे भारत ट्रेन, PM मोदी ने हरी झंडी दिखाकर ऊना से किया रवाना

ऊना, 13 अक्टूबर : देश को चौथी वंदे भारत ट्रेन मिल गई है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के ऊना स्थित अंदौरा रेलवे स्टेशन पर पहुंच ट्रैन को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली के लिए रवाना किया।

इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, रेलवे मंत्री अश्विन वैष्णव, सीएम जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप, हिमाचल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर आदि लोग मौजूद रहे। बता दें कि इसके बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बल्क ड्रग फार्मा का शिलान्यास करेंगे। तत्पश्चात वह चंबा के लिए रवाना हो जाएंगे।

वंदे भारत ट्रेन के माध्यम से हिमाचल से दिल्ली पहुंचने में 5 घंटे का समय लगेगा। यह सफर 412 किलोमीटर का होगा। ट्रेन 19 अक्टूबर से आम लोगों के लिए उपलब्ध होगी। यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। नई दिल्ली से ऊना के बीच ये ट्रेन अंबाला, चंडीगढ़, आनंदपुर साहिब स्टेशन पर रुकेगी।

वंदे भारत ट्रेन कप हरी झंडी दिखाते पीएम नरेंद्र मोदी

बता दें, यह देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी। पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी के रूट पर चलाई गई थी। दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नई दिल्ली से कटरा के बीच चलती है। वहीं, तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अहमदाबाद से मुंबई सेंट्रल के बीच चलती है।

यह वंदे भारत ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। इनमें जीपीएस आधारित सूचना सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर समेत तमाम सुविधाएं हैं। नई खूबियों से लैस नेक्‍स्‍ट जनरेशन वाली वंदे भारत 2.0 ट्रेन में कवच (ट्रेन कोलिजन अवॉइडेंस सिस्टम) की सुविधा है इसके तहत हर कोच में चार इमरजेंसी विंडो जोड़े जाने से अधिक सुरक्षा मिलेगी।