देश का अनोखा स्कूल, 23 भाषाएं सीख रहे बच्चे; तैयार किया गया खास बुकलेट

 राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक ऐसा स्कूल जिसे बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे. यहां एक दो नहीं बल्कि 23 भाषाएं बच्चे सीख सकेंगे. दरअसल बस्सी स्थित श्रीबलराम उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर में इसी साल 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती पर ‘भाषा की कक्षा’ की शुरुआत की गई है.

Jaipur Samachar: बस्सी स्थित श्रीबलराम उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर में बच्चे एक साथ 23 भाषाएं सीख सकेंगे.

अब इस स्कूल में बच्चे सिर्फ हिंदी या अंग्रेजी नहीं बल्कि 23 अलग-अलग भाषाओं का ज्ञान ले सकेंगे. बच्चों की पढ़ाई के लिए स्कूल में कक्षा 6 से 12वीं तक के बच्चों के लिए रोजाना आम बोलचाल की भाषा में प्रयोग किए जाने वाले वाक्यों को 23 अलग-अलग भाषाओं में ट्रांसलेट किया गया है. इसके साथ ही बच्चों के पढ़ने के लिए करीब 400 वाक्यों का एक बुकलेट भी तैयार किया गया है.

श्रीबलराम उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर देश का एक ऐसा अनोखा स्कूल है जहां बच्चे एक साथ 23 भाषाओं का ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे. यह स्कूल जयपुर के बस्सी इलाके में स्थित है. माना जा रहा है कि यह देश का पहला ऐसा अनोखा स्कूल होगा जहां बच्चे 23 अलग-अलग भाषाओं का ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे. इसके लिए स्कूल में भाषा की कक्षा की शुरुआत की गई है. इसके साथ ही बच्चों को हमारी संस्कृति के बारे में भी बताया जाएगा.

जुलाई में खुलेंगे स्कूल

जानकारी के मुताबिक इस स्कूल में बच्चों को हिन्दी,असमिया,बंगाली, बोडो, तमिल,तेलुगु, उर्दू, गुजराती, कन्नड़, कश्मीरी, कोंकणी, मैथिली, मलयाली, मणिपुरी, मराठी, नेपाली, ओडिया, पंजाबी, संस्कृत, संथाली, सिंधी, डोगरी आदी भाषाओं के बारे में बताया और पढ़ाया जाएगा. जुलाई से नए सत्र में स्कूल फिर से शुरू हो जाएंगे. स्कूल के अधिकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक भारत श्रेष्ठ भारत का सपना देखा था. ये कहीं न कहीं स्कूलों से ही साकार हो सकता है.

ये भी पढ़ें:  राजस्थान के इस परिवार में हैं 14 अफसर, 3 IAS, 1 IPS और 5 IRS की संभाल रहे जिम्मेदारी

उनका कहना है कि अगले सत्र यानी जुलाई से फिर से स्कूल खुल जाएंगे. बच्चों को दिनचर्या में आम बोलचाल की भाषा में उपयोग आने वाले वाक्यों को अलग-अलग भाषा में बोलने की सिख दी जाएगी. इसके साथ ही बच्चों को भाषाएं पढ़ने के लिए 400 से अधिक वाक्यों का एक बुकलेट भी तैयार किया गया है. इससे बच्चे आसानी से अलग-अलग भाषाएं सीख सकेंगे.