Couple की बदल गई किस्मत, 10 साल से जिस घर में रह रहे थे वहीं फर्श के नीचे मिला करोड़ों का खजाना

Indiatimes

इंसान को सबसे ज्यादा चाहत पैसे की होती है. इसके लिए वो दिन रात मेहनत करता है. कई बार इंसान को जी तोड़ मेहनत के बावजूद ज्यादा कुछ नहीं मिलता, तो वहीं कई बार बिना मेहनत के ही किसी की किस्मत रातों रात बदल जाती है. ऐसा ही कुछ हुआ है ब्रिटेन के एक कपल के साथ, जिनके हाथ रातों-रात खजाना लग गया. हैरान करने वाली बात ये है कि उन्हें ये खजाना अपने घर की मरम्मत करवाने के दौरान मिला.

मिले 264 सोने के सिक्के

यूके के द टाइम्स न्यूज के अनुसार, इस कपल को 264 सोने के सिक्कों का एक खजाना मिला है. ये खजाना इनकी रसोई के फर्श के नीचे दबा हुआ था. नॉर्थ यॉर्कशायर के रहने वाले इस दंपति को मिला प्राचीन सिक्कों का ये खजाना 250,000 पाउंड यानी 2.3 करोड़ रुपये का है. ये कपल इस खजाने को जल्द ही नीलामी के जरिए बेचेंगे. इस नीलामी को स्पिंक एंड सन द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है. बता दें कि जिस घर से इस कपल को ये खजाना मिला है वहां ये पिछले 10 साल से रह रहे हैं.

फर्श के नीचे थे ये सिक्के

Gold Coins Spink/BNPS

द टाइम्स को स्पिंक एंड सन के ग्रेगरी एडमंड ने बताया कि, “सार्वजनिक बाज़ार में सोने के इन प्राचीन सिक्कों की कीमत क्या होती है, यह देखना रोमांचक रहेगा.” ये खजाना इस दंपति के हाथ तब लगा जब ये एलेरबी गांव में अपनी 18वीं शताब्दी की संपत्ति के फर्श को ठीक करवा रहे थे. ये सिक्के एक मेटल के डब्बे में बंद थे और ये डिब्बा कंक्रीट के फर्श के नीचे मात्र 6 इंच की गहराई पर दबा हुआ था.

प्राचीन हैं सोने के ये सिक्के

Gold Coins Spink/BNPS

द टाइम्स के अनुसार, दंपति ने जब किचन में काम शुरु करवाया, तो उन्हें एक कप में सिक्कों का ढेर मिला, जो कोक के डिब्बे के आकार के बराबर था. बताया गया है कि जब दंपति ने इस डिब्बे को अच्छे से देखा तो उन्हें सोने के सिक्के मिले, जो 1610 से 1727 के जेम्स और चार्ल्स के शासनकाल के दौरान के थे. इन सिक्कों को एक धनी और प्रभावशाली व्यापारी परिवार की संपत्ति माना जाता है.

Gold Coins Twitter

ऐसे हैरान कर देने वाले मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. अभी कुछ दिन पहले ही मध्य प्रदेश के धार जिले में एक पुराने मकान को तोड़ते समय मजदूरों के हाथ करीब 60 लाख रुपये मूल्य के 86 सोने के सिक्के लगे थे. मजदूरों ने बिना मकान मालिक को बताए इन सिक्कों को आपस में बांट लिया था लेकिन बाद में पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया और सोने के सिक्के जब्त कर लिए थे.