PFI के 12 सदस्यों को कोर्ट ने भेजा जेल, भोपाल के होम्योपैथी डॉक्टर की दो दिन की रिमांड दी

पीएफआई के सदस्य भोपाल के होम्योपैथी डॉक्टर अनवर खान को कोर्ट ने एटीएस को दो दिन की रिमांड दी। अनवर भोपाल में पीएफआई के सदस्यों की बैठकें कराने का काम करता था।

पीएफआई  के सदस्य कोर्ट में पेश
पीएफआई के सदस्य कोर्ट में पेश

भोपाल जिला कोर्ट में गुरुवार को पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के 13 सदस्यों को आतंकवादी निरोधी दस्ता (एटीएस) पेश किया गया। इसमें 12 को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीं, एक पीएफआई के सदस्य भोपाल के होम्योपैथी डॉक्टर अनवर खान को कोर्ट ने एटीएस को दो दिन की रिमांड दी। अनवर भोपाल में पीएफआई के सदस्यों की बैठकें कराने का काम करता था। उसे यूएपीए के तहत गिरफ्तार किया गया।

 20 अक्टूबर को औरंगाबाद से पूछताछ के लिए भोपाल लाए नासिर नदवी से मिली जानकारी पर एटीएस ने भोपाल के अनवर खान को गिरफ्तार किया था। अनवर खान की रिमांड से एटीएस को पीएफआई संगठन और सदस्यों की अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है। अनवर खान ने होम्योपैथी की पढ़ाई भोपाल से की है।

इससे पहले एटीएस को पीएफआई सदस्यों की 8 दिन की रिमांड मिली थी। एटीएस ने प्रदेश भर में 25 पीएफआई सदस्यों को गिरफ्तार किया था। इनके खिलाफ यूएपीए एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इन पर टेरर फंडिंग और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप है।