हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के सौजन्य से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी में अल्प अवधि के कोर्स निशुल्क शुरू

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी के प्रधानाचार्य इंजीनियर शिवेंद्र डोगर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम हि. प्र. के सौजन्य से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी, जिला मंडी में कंस्ट्रक्शन इलेक्ट्रीशियन– एल वी ,, आई सी टी तकनीशियन लेवल ,, इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रीशियन लेवल , फ़ूड एंड बेवरेग सर्विस – स्टुवर्ड लेवल , मल्टी कुसन कुक ,रूम अटेंडेंट, ऑटो सर्विंग तकनीशियन लेवल , फील्ड तकनीशियन – एयर कंडीशनर , डोमेस्टिक डेटा एंट्री ऑपरेटर, सेल्फ एम्प्लोयेड टेलर , स्विंग मशीन ऑपरेटर – निट्स टंगस्टन इनर्ट गैस वेल्डर तथा सी एन सी सेटर कम ऑपरेटर – टर्निंग , नामक अल्प अवधि के कोर्स (शोर्ट टर्म कोर्स) निशुल्क चलाये जा रहे हैं |

इन व्यवसायों में प्रवेश के लिए इच्छुक अभियार्थी दिनांक 30/06/2022 तक संस्थान में आकर पंजीकरण फार्म भर सकते हैं | इन कोर्सों के दौरान सभी प्रशिक्षणार्थियों को किताबें व Tool Kit Bag संस्थान द्वारा एच पी के वी एन शिमला के सौजन्य से निशुल्क उपलब्ध करवायी जाएगी | आवेदन की अंतिम तिथि : 30/06/2022,पात्रता दसवीं पास, बैच का समय सुबह/ शाम दो घंटे,प्रमाण पत्र नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एन एस डी सी). प्लेसमेंट : रोजगार / स्वरोजगार हेतु एच पी के वी एन शिमला व संस्थान के प्लेसमेंट सैल के सामूहिक प्रयासों से निजी क्षेत्र औद्योगिक इकाईयों में अवसर प्रदान करवाए जायेंगे व स्वरोजगार हेतु जिला औद्योगिक केन्द्र के माध्यम से लघु उद्योग स्थापना हेतु सहायता उपलब्ध करवायी जाएगी |