मॉडल आंचल यादव हत्याकांड में कोर्ट का बड़ा फैसला, भाई को आजीवन कारावास, मां को भी 3 साल की जेल

डिलेश्वर देवांगन/बालोद. छत्तीसगढ़ की चर्चित मॉडल आंचल यादव हत्याकांड मामले में कोर्ट ने फैसला दे दिया है. बालोद जिला कोर्ट ने 3 साल पहले हुए मॉडल आंचल यादव के मर्डर के मामले में बड़ा फैसला दिया है. मॉडल आंचल यादव को मारने वाले भाई को आजीवन कारावास की सजा दी गई है. साथ साक्ष्य छुपाने वाली मां को 3 साल का सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई है. रायपुर में रहकर मॉडलिंग करने वाली आंचल का शव बालोद जिले के गुरुर के डैम में मिला था.

छत्तीसगढ़ के चर्चित मॉडल आंचल यादव मर्डर केस में कोर्ट ने फैसला दे दिया है.

दरअसल 26 मार्च 2019 को बालोद जिले के गुरुर थाना क्षेत्र के धानापुरी गांव के पास गंगरेल सिंचाई नहर में एक युवती का शव रस्सी से बंधा हुआ मिला था. पुलिस ने उसकी पहचान आंचल यादव के रूप में की और फिर हत्या के संदेह के आधार पर जांच में पुलिस जुट गई. जांच में पुलिस को पता चला कि आंचल का उसके घर वालों से संबंध ठीक नहीं थे. इसके बाद पुलिस ने उसके करीबियों से पूछताछ शुरू की.

फेसबुक पोस्ट से परेशान होकर की थी हत्या
जब पुलिस ने संदेह के आधार पर आंचल यादव के सगे भाई सिद्धार्थ यादव को हिरासत में लिया और पूछताछ की तो उन्होंने घटना को अंजाम देने की बात कुबूल की. पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वह आंचल यादव के फेसबुक पोस्ट से परेशान था और आंचल यादव अपने फेसबुक पर जो तस्वीरें डालती थी वह उसको बिल्कुल पसंद नहीं थी. इतना ही नहीं आंचल का भाई के साथ व्यवहार भी ठीक नहीं था. आंचल रायपुर में भाई के नाम पर ही कुत्ता पाल रखा था.
भाई के साथ मां भी हत्या में शामिल
पुलिस को जानकारी मिली कि उसके भाई के साथ मर्डर में उसकी मां भी शामिल थी. जिसके कारण से उनकी मां को भी हिरासत में लिया गया. प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश सरोज नंदादास ने आंचल के भाई सिद्धार्थ यादव को दोषी मानते हुए सश्रम कारावास की सजा सुनाई तो वहीं उनकी मां को 3 साल के सश्रम कारावास की भी सजा सुनाई.