शिमला. हिमाचल प्रदेश में कोरोना मामलों में बेहताशा इजाफा हुआ है. करीब छह महीने बाद सूबे में 5 सौ से अधिक मामले रिपोर्ट हुए हैं. सोमवार को प्रदेश में 564 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. इससे प्रदेश में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 2645 पहुंच गया है. फिलहाल, 41 कोरोना मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं और डाक्टरों की निगरानी में हैं.लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा होने पर स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है.
जानकारी के अनुसार, अब प्रदेश में प्रतिदिन तीन से चार हजार लोगों की सैंपलिंग की जा रही है. चंबा, कांगड़ा, शिमला और मंडी में स्थिति चिंताजनक है. कांगड़ा में एक्टिव केस 601, चंबा 445, शिमला 392, मंडी 324, हमीरपुर 183, सिरमौर 167, कुल्लू 164, सोलन 115, बिलासपुर 97, ऊना 76, किन्नौर 51 और लाहौल स्पीति 30 कोरोना एक्टिव मरीज हैं
सोमवार को संक्रमण दर 14.94 फीसदी पहुंच गई है. सोमवार को 271 मरीज ठीक हुए हैं. कांगड़ा जिला में सबसे ज्यादा 115 नए मरीज मिले है लेकिन मंडी और शिमला जिला में भी 100-100 नए कोरोना केस सामने आए हैं.
इसी के साथ कांगड़ा जिला में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 600 पार हो गया है. कांगड़ा के बाद चंबा में सबसे ज्यादा 445 एक्टिव मामले हो गए हैं. ज्यादातर मरीज अपने घरों पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.
हिमाचल को मिली पांच लाख कोरोना बूस्टर डोज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हिमाचल को पांच लाख बूस्टर डोज की सप्लाई भेज दी है. प्रदेश में मंगलवार से 18 से 59 आयु वर्ग के लोगों को नियमित तौर पर यह डोज निशुल्क लगनी शुरू हो जाएगी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को कोविड टीकाकरण की बूस्टर डोज के लिए जिला उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की.