Covid-19 : साउथ कोरिया में तीन दिन में 11 लाख नए संक्रमित, चीन में भी हालात बेकाबू

साउथ कोरिया में 20 मार्च को कोरोना के 334708 केस मिले. वहीं, 19 मार्च को 381329 केस और 18 मार्च को 407017 केस मिले। यहां पिछले तीन दिन में करीब 900 से से ज्यादा लोगों की जान गई है। साउथ कोरिया में अब तक 9,582,815 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 12,757 लोग महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं दुनिया के तमाम देशों में एक बार फिर कोरोना के केस तेजी से बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में दुनियाभर में कोरोना के 11 लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं।

इतना ही नहीं इस दौरान 2917 लोगों ने महामारी के चलते अपनी जान गंवाई है। दुनिया के सबसे प्रभावित देश की बात करें, तो साउथ कोरिया में अभी सबसे ज्यादा केस मिल रहे हैं। कोरिया में पिछले 24 घंटे में 3.34 लाख केस मिले हैं। यहां पिछले तीन दिन में करीब 11 लाख से ज्यादा कोरोना केस मिले हैं. उधर, चीन में एक बार हालात बेकाबू हैं। यहां हर रोज हजारों नए सं‌क्रिमित मिल रहे हैं चीन ने कई नई बंदिशें लगा दी हैं।