COVID-19: भारत में पिछले 24 घंटों में 2,401 नए मामले, एक्टिव केस 26,625

देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 2,401 नए मामले. (News18)

देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 2,401 नए मामले.

नई दिल्ली. देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 संग्रमण के 2,401 नए मामले सामने आए हैं और 2,373 मरीज ठीक हुए हैं. देश में कोरोना के एक्टिव केस फिलहाल 26,625 हैं. देश में कोरोना के सक्रिय मामले कुल मामलों का केवल 0.06% हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,373 मरीजों के ठीक होने से अब तक 44073308 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना से 98.76% फीसद लोग ठीक हो चुके  हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार वायरल बीमारी कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,28,895 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 21 और मौतें दर्ज की गई हैं, जिसमें केरल ने 16 मौतों की सूचना दी है. दैनिक सकारात्मकता दर (daily positivity rate) 1.04 प्रतिशत दर्ज की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार साप्ताहिक सकारात्मकता दर (weekly positivity rate) 1.05 प्रतिशत दर्ज की गई. कोरोना से देश में अब तक 528895 लोगों की मौत हो चुकी है. जो कि संक्रमित होने वाले लोगों का 1.19% फीसद है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कुल टीकाकरण की संख्या  2,19,32,18,638 हो गई है. जबकि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 2,31,622 टेस्ट किए गए.

भारत का COVID-19 का आंकड़ा 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त, 2020 को 30 लाख, 5 सितंबर, 2020 को 40 लाख और 16 सितंबर, 2020 को 50 लाख के पार चला गया था. इसने 28 सितंबर, 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर, 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर, 2020 को 80 लाख, 20 नवंबर, 2020 को 90 लाख और 19 दिसंबर, 2020 को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. देश में 4 मई, 2021 को 2 करोड़ कोविड मामले हो गए. 23 जून, 2021 को कोविड-19 मामलों ने 3 करोड़ और इस साल 25 जनवरी को 4 करोड़ मामलों के मील के पत्थर को पार कर लिया.