देश में एक दिन में कोरोना के मामले 400-500 आने लगे हैं। इधर, सरकार ने संसद में बताया है कि भारत में कोविड-19 का ओमीक्रोन वैरिएंट और सब-वैरिएंट प्रभावी हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने बताया कि चार महीने में देश में 1900 से ज्यादा ओमीक्रोन सब-वैरिएंट पाए गए हैं। अब एक्सपर्ट ने कोरोना के केस बढ़ने की वजह भी बताई है।
नई दिल्ली: कोरोना काल से उबरकर लोग नए सिरे से अपनी जिंदगी को पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन एक बार फिर टेंशन बढ़ने लगी है। एक हफ्ते से डेली केसेज फिर बढ़ने लगे हैं। इनफ्लूएंजा के चलते पहले से ही लोग बुखार-जुकाम के मामले बढ़ने पर मास्क पहनने लगे थे। डॉक्टर कह रहे थे कि इस फ्लू के लक्षण भी कोरोना जैसे ही हैं तो सतर्कता भी उसी तरह अपनानी होगी। हालांकि अब कोरोना फिर से फैलने लगा है। सार्स-कोव2 वैरिएंट पर नजर रखने वाले अंतरराष्ट्रीय और भारतीय साइंटिस्टों का कहना है कि भारत में कोविड के मामले बढ़ने की वजह XBB.1 परिवार का कोई वंशज हो सकता है। जी हां, ऐसा ही एक सब-वैरिएंट है XBB.1.16 जो हाल में कोरोना बढ़ने की वजह हो सकता है। कोविड-वैरिएंट ट्रैकिंग के एक इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म के मुताबिक इस सब-वैरिएंट की सिक्वेंसिंग के भारत में सबसे ज्यादा 48, ब्रुनेई में 22, अमेरिका में 15 और सिंगापुर में 14 मामले आए हैं।
कोवस्पेक्ट्रम के मुताबिक भारत में XBB.1.16 महाराष्ट्र और गुजरात में तेजी से फैल रहा है। यह प्लेटफॉर्म डेटा इकट्ठा करके कोरोना के वैरिएंट की पहचान करने में साइंटिस्टों की मदद करता है। इस ट्रैकर के मुताबिक सब-वैरिएंट के कुल सिक्वेंसिंग सैंपल महाराष्ट्र से 39, गुजरात से 8 और यूपी से एक मिले हैं। सरकार की तरफ से जीनोम सिक्वेंसिंग और वायरस के वैरिएशन पर नजर रखने वाले फोरम INSACOG ने अपने पोर्टल पर अभी इस सब-वैरिएंट के डेटा को अपलोड नहीं किया है।
भारत के जीनोम सिक्वेंसिंग नेटवर्क के एक एक्सपर्ट ने हमारे सहयोगी अखबार TOI को बताया, ‘XBB.1.16 सब-वेरिएंट XBB.1.5 के परिवार का नहीं है लेकिन दोनों XBB फैमिली से ही ताल्लुक रखते हैं और XBB.1 सबसे नया सदस्य है। XBB भारत में फैल रहा है और हाल में जो कोरोना के मामले बढ़े हैं, उसकी वजह XBB.1.16 और शायद XBB.1.5 हो सकता है। हालांकि स्पष्ट तस्वीर सामने लाने के लिए कुछ और सैंपल की जरूरत होगी।’
एक्सपर्ट ने कहा कि भारतीय यात्रियों से ज्यादातर स्ट्रेन सिंगापुर, अमेरिका और ब्रुनेई में फैले। हाल में यह XBB.1.16 था। ऐसे में हो सकता है कि यह सब-वैरिएंट भारत में कोरोना फैला रहा हो। राष्ट्रीय कोविड-19 टास्क फोर्स के सदस्य और संक्रामक बीमारियों के एक्सपर्ट डॉ. संजय पुजारी ने कहा कि दूसरे ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट की तुलना में XBB.1.16 के इम्यून सिस्टम को चकमा देने और गंभीर रूप से बीमार करने के बारे में ज्यादा जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है।