COVID-19: कोरोना पर राहत जारी; 1,259 नए मामले आए सामने, संक्रमण दर 0.04 प्रतिशत

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार घटते मामलों के बीच मंगलवार को 1,259 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही 35 मरीजों की इस बीमारी से मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों की संख्या 481 घटकर 15378 रह गई है।

इस दौरान एक हजार 259 नए मामले आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43,021,982 हो गई, वहीं 1705 मरीजों के स्वस्थ होने से कोविड मुक्त होने वालों की संख्या कुल 4,24,85534 हो गई है। इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 521070 हो गई है।

देश में कोरोना मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत, रिकवरी दर 98.75 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.04 प्रतिशत है। केरल में पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 150 की कमी आने के बाद इनकी संख्या घटकर 4513 रह गई है, वहीं 471 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 6459057 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 67822 हो गया है।