Covid Cases in Haryana: विदेशों से लौट रहे लोग हो रहे कोविड संक्रमित, गुरुग्राम में कोरोना केस कर रहे हैरान

गुरुग्राम में इन्फ्लुएंजा के साथ कोरोना ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। स्थिति यह है कि कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पॉजिटिविटी रेट अब बढ़कर 0.85 फीसदी से ज्यादा बढ़ गया है। ऐसे में जरूरी है कि कोरोना को लेकर अब नहीं चेते तो आगे परेशान होना पड़ सकता है।

Covid Cases in Haryana: विदेशों से लौट रहे लोग हो रहे कोविड संक्रमित, गुरुग्राम में कोरोना केस कर रहे हैरान
गुरुग्राम: कोरोना ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। शुक्रवार को इस साल में पहली बार सबसे अधिक 26 नए संक्रमितों का पता लगा। जो नए संक्रमित सामने आ रहे हैं उनमें काफी की ट्रैवल हिस्ट्री सामने आई है। स्वास्थ्य विभाग को ऐसे काफी मरीजों का पता लगा है जिनके कुछ दिन पूर्व ही विदेश से लौटने या फिर देश के अलग-अलग शहरों से लौटने के बाद संक्रमित होने का पता लगा है। विदेश से लौटने वाले लोगों पर विशेष निगाह रखी जा रही है। दो दिन में सामने आए संक्रमित में 13 मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री मिली थी। इनमें एक इंडोनेशिया, एक कतर व 2 कनाडा से लौटे थे। इसी तरह तीन संक्रमितों के इंदौर, महाराष्ट्र व पुणे से लौटने का पता लगा था। शुक्रवार को सामने आए मामलों में एक संक्रमित के थाइलैंड, अन्य पांच संक्रमितों के लखनऊ, हैदराबाद, उड़ीसा, मुंबई व बैगलुरू से लौटने का पता लगा है।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ़ जय प्रकाश ने बताया कि नए संक्रमितों में कुछ मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री मिल रही है। शुक्रवार को जिन 26 संक्रमितों का पता लगा है, उनके बारे में जानकारी हासिल की जा रही है।3 दिन में 64 संक्रमितों का पता लगा

होम आइसोलेशन में कई मरीज

शनिवार को 12 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। 3 दिन में 64 संक्रमितों का पता लगा है। सक्रिय संक्रमितों का आंकड़ा भी बढ़कर अब 73 पर पहुंच गई है। इनमें एक संक्रमित हॉस्पिटल में भर्ती है, जबकि 72 संक्रमितों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है। एक दिन में 1631 लोगों की जांच की गई, जिसमें 1105 रैपिड एंटीजन और 526 आरटीपीसीआर टेस्ट हुए। फिलहाल 347 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है।

लापरवाही बरतना करना होगा बंद

लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है लेकिन अभी कोई सख्त कदम नहीं उठाए गए है। सार्वजनिक स्थानों पर लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाने में लोग लापरवाही बरत रहे हैं। धार्मिक स्थल हों या फिर शहर के मार्केट सभी जगहों पर लोगों की भीड़ जुट रही है। ऐसे में संक्रमण बढ़ने से इनकार नहीं किया जा सकता है। डॉक्टर्स का कहना है कि लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है और मास्क पहनने से कोरोना के साथ दूसरे वायरस से भी बचाव हो सकेगा।