Covid China Travel: चीन की वजह से नए साल में होगा कोरोना विस्‍फोट! कोविड के नए वैरियंट के साथ घूमने निकलेंगे चीनी नागरिक

चीन (China) की वजह से एक बार फिर दुनिया पर कोविड-19 (Covid-19) के नए वैरियंट का खतरा बढ़ गया है। कोविड के नए वैरियंट बीएफ-7 (BF-7) की सुनामी के बीच ही चीन ने सभी यात्रा प्रतिबंधों को खत्‍म करने का फैसला कर लिया है। इसके बाद नए साल के मौके पर चीनी नागरिकों ने तय कर लिया है कि वो दुनिया के कुछ देशों में घूमने जाएंगे।

china-traveler (1)

बीजिंग: दो साल के बाद दुनिया कोरोना वायरस महामारी से राहत पाने लगी तो चीन के एक फैसले ने कोविड-19 के नए वैरियंट का खतरा बढ़ा दिया। आठ जनवरी से चीन ने सभी यात्रा प्रतिबंधों को खत्‍म करने का फैसला कर लिया है। विश्‍व में फिर से कोविड विस्‍फोट हो सकता है। जीरो कोविड, चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग की सबसे सख्‍त नीति थी। तीन साल से जारी इस नीति के खिलाफ चीन में बड़े स्‍तर पर प्रदर्शन हुए। इन प्रदर्शनों के बाद नीति को खत्‍म कर दिया गया। अब नए साल पर चीनी नागरिक घूमने और अपने घर लौटने की तैयारी कर चुके हैं। साल 2023 की शुरुआत में करीब तीन अरब ट्रिप्‍स लेने की तैयारी है।

चीनी यात्रियों पर प्रतिबंध

चीन में कोविड के केसेज तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच यूके की तरफ से भी चीन से आने वाले पर्यटकों पर नए प्रतिबंध लगाने की तैयारी हो चुकी है। चीनी अधिकारियों ने रोजाना आने वाले केसेज के आंकड़ों को जारी करना बंद कर दिया है लेकिन माना जा रहा है कि रोज चीन में कोविड की वजह से 5000 लोगों की मौत हो रही है। अस्‍पतालों में जगह नहीं है और शवदाह गृह के बाहर लाशों का ढेर लगा हुआ है। चीन की अलग-अलग फैक्ट्रियों में काम कर रहे कर्मी इस बार नए साल के मौके पर अपने परिवार के पास जाने की तैयारी कर रहे हैं। चीन नागरिक हर साल प्‍लेन, ट्रेन, जहाज और कारों से अपने घर के लिए सफर करते हैं। ये चीन के अलावा दुनिया के अलग-अलग हिस्‍सों में जाते हैं।

सफर पर लाखों चीनी नागरिक!
सात जनवरी से चीन से लोग निकलना शुरू करेंगे और इसे दुनिया का सबसे बड़ा मानवीय अप्रवासन बताया जा रहा है। चीन के परिवहन मंत्रालय की तरफ से बताया जा रहा है कि कम से कम 40 दिनों तक यात्रा को लेकर मारामारी जारी रहने की आशंका है। माना जा रहा है कि इसके बाद यात्रा की स्थिति महामारी के पहले वाले स्‍तर पर लौट सकती है। साल 2020 में 21 जनवरी से एक मार्च तक करीब तीन अरब लोगों ने सफर किया था। चीनी स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों की मानें तो कोविड-19 का ओमीक्रॉन वैरियंट अभी तक प्रभावी बना हुआ है। वहीं वैज्ञानिकों को डर है कि जैसे ही चीनी नागरिक घूमने निकलेंगे हो सकता है कि कोविड का नया वैरियंट सामने आ जाए।

नए साल में हो सकता है विस्‍फोट
चीन में काफी समय तक लॉकडाउन लगा था। इसका मतलब था कि बहुत ज्‍यादा चीनी नागरिक नए वैरियंट से संक्रमित नहीं हुए थे। वहीं, इस वायरस से इम्‍युनिटी भी बहुत कम स्‍तर पर है। वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी में क्लिनीकल एपिडेमियोलॉजी सेंटर के डायरेक्‍टर जियाद अल-अली की मानें तो चीनी नए साल पर कोविड केसेज का विस्‍फोट होने की आशंका है क्‍योंकि नए म्‍यूटेशन का खतरा बहुत ज्‍यादा है। चीनी नागरिक जापान, थाइलैंड, दक्षिण कोरिया, अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्‍ट्रेलिया इन छुट्टियों पर जाने की तैयारियां कर रहे हैं।