बीजिंग: दो साल के बाद दुनिया कोरोना वायरस महामारी से राहत पाने लगी तो चीन के एक फैसले ने कोविड-19 के नए वैरियंट का खतरा बढ़ा दिया। आठ जनवरी से चीन ने सभी यात्रा प्रतिबंधों को खत्म करने का फैसला कर लिया है। विश्व में फिर से कोविड विस्फोट हो सकता है। जीरो कोविड, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की सबसे सख्त नीति थी। तीन साल से जारी इस नीति के खिलाफ चीन में बड़े स्तर पर प्रदर्शन हुए। इन प्रदर्शनों के बाद नीति को खत्म कर दिया गया। अब नए साल पर चीनी नागरिक घूमने और अपने घर लौटने की तैयारी कर चुके हैं। साल 2023 की शुरुआत में करीब तीन अरब ट्रिप्स लेने की तैयारी है।
सफर पर लाखों चीनी नागरिक!
2022-12-30