Covid New: मास्क पहनना जरूरी, रात 1 बजे तक ही होगा नए साल का जश्न… जानें कर्नाटक में कोविड की नई गाइडलाइंस

Karnataka Covid-19 Guidelines: भारत ने कोविड के मामले बढ़ने की आशंका के चलते राज्य अलर्ट हो गए हैं। कर्नाटक ने स्कूलों, कॉलेजों और उन जगहों पर जहां नए साल के जश्न के लिए बड़ी भीड़ इकट्ठा होती है, मास्क अनिवार्य कर दिया। इसके अलावा बसवराज बोम्मई सरकार ने गाइडलाइंस जारी की हैं।

Karnataka becomes first state to bring back mask mandate

बेंगलुरु: कर्नाटक सरकार ने सोमवार को राज्य में पब्लिक प्लेस पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। कोविड की बढ़ती स्थिति से निपटने के लिए एहतियात तौर पर यह फैसला लिया गया है। इसके अलावा सरकार ने नए साल के जश्न का समय भी तय किया है। लोग रात में सिर्फ 1 बजे तक ही पार्टी कर सकेंगे। यही नहीं नए साल को लेकर सरकार ने गाइडलाइंस भी जारी की हैं। वृद्धों सहित अधिक खतरे वाली आबादी को भीड़-भाड़ वाले इलाकों से बचने की सलाह शामिल है। सरकार ने सभी थिएटर, मॉल, होटल, रेस्तरां, इनडोर कार्यक्रमों, जनसभाओं और स्कूलों और कॉलेजों के कर्मचारियों के लिए टीकाकरण की दो डोज भी जरूरी किया है।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर और राजस्व मंत्री एवं आपदा प्रबंधन प्रभारी आर अशोक की तकनीकी विशेषज्ञों के साथ हुई बैठक के बाद ये फैसले किए गए। मंत्रियों ने कहा कि भयभीत होने की जरूरत नहीं है और सरकार ने कोविड-19 के प्रसार और प्रभाव को रोकने के लिए केवल एहतियाती कदम उठाए हैं।

बिना मास्क के नए साल का जश्न नहीं

कर्नाटक सरकार ने बूस्टर डोज लेने की सिफारिश की है। होटल और पब को वर्तमान बैठने की क्षमता के साथ काम करना चाहिए और उन्हें इसे नहीं बढ़ाना चाहिए। नए साल के जश्न के दौरान एमजी रोड, ब्रिगेड रोड और अन्य जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।

बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवतियों को भीड़ में जाना अलाउ नहीं

नए साल के अवसर पर उत्सव का समय 1 बजे तक सीमित है और इसके बाद उत्सव की अनुमति नहीं दी जाएगी। यह सलाह दी जाती है कि वरिष्ठ नागरिकों, गर्भवती महिलाओं और बच्चों को घर के अंदर ही रहना चाहिए और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में समारोहों में भाग नहीं लेना चाहिए।

इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स पर चौकसी

मंत्री अशोक ने कहा, ‘चीन और कुछ अन्य देशों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों और स्वास्थ्य संकट को देखते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने हमें अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की निगरानी करने की सलाह दी है। उनकी (यात्रियों की) निगरानी दो समर्पित अस्पतालों बॉउरिंग और वेनलॉक में होगी जो बेंगलुरु और मंगलुरु में हैं। ये दोनों वे शहर हैं जहां पर राज्य के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं।’

सीएम से चर्चा के बाद जुर्माने पर फैसला

मंत्री अशोक ने कहा कि अभी लोगों पर मास्क न पहनने पर कोई जुर्माना नहीं लगाया गया है। इसे लेकर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के साथ बैठक होगी और उसके बाद फैसला लिया जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देश के अनुसार बेंगलुरु और मंगलुरु हवाई अड्डे पर आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों में से दो प्रतिशत की कोविड जांच की जा रही है और लक्षण वाले मरीजों को दो समर्पित अस्पतालों में भेजा जाएगा।

कर्नाटक में ये गाइडलाइंस
– स्कूल कॉलेजों समेत सभी शिक्षण संस्थानों में मास्क को अनिवार्य
– बार, रेस्तरां और पब में केवल उन लोगों को प्रवेश दिया जाएगा।
– सभी को कोविड-19 से बचाव के लिए टीके की दोनों खुराकें लेना जरूरी है।
– बार, होटल और रेस्तरां समेत जश्न वाली जगहों पर नए साल पर बैठने की क्षमता के बराबर ही मेहमानों की मेजबानी की जाएगी।
– 31 की रात को होने वाले नए साल का जश्न भी रात एक बजे तक खत्म करने का निर्देश दिया गया है।
– नए साल पर भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क को अनिवार्य किया गया है।
– बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को ऐसे स्थानों से बचने की सलाह दी गई है।

– समितियां बनाई गई हैं जो जिलों में सभी अस्पतालों, ऑक्सिजन संयंत्रों, आईसीयू और बिस्तरों का निरीक्षण करेंगी।