Corona curfew arrangement only fun with Himachalites: businessmen

सोलन में आयोजित भाजपा के कार्यक्रम में नहीं नज़र आए  ,कोविड  नियम 

सोलन के नगर परिषद में  भाजपा द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया | जिसमे ऑनलाइन माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने करोड़ो रुपए की सौगातें  जिला सोलन वासियों को देनी थी |  यह कार्यक्रम इस लिए ऑनलाइन आयोजित किया गया था क्योंकि कोविड  का संक्रमण ज़्यादा फ़ैल रहा है | कार्यकर्ता कम से कम एकत्र हों और सोशल डिस्टेंसिंग  बनी रहे इसके लिए यह कदम उठाए जा रहे है लेकिन उसके बावजूद भी आज नगर परिषद हॉल में कार्यर्कता  अधिक संख्या में उपस्थित नज़र आए सोशल डिस्टेंसिंग न के बराबर रही |  यहाँ तक की कार्यक्रम के दौरान बिना मास्क के भी लोग बैठे नज़र आए | हॉल के बाहर सैनेटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग का प्रबंध किया जाना चाहिए था वह नज़र नहीं आया | जिस से साबित होता है कि राजनीतिक कार्यक्रमों में कोरोना नहीं आ सकता  है | नियम केवल आम जनता के लिए बनाए जा रहे है | 

          जब इस अव्यवस्था के बारे में उपस्थित  नेता कुशल जेठी से पुछा गया तो उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आज करोड़ों रूपये की सौगात सोलन वासियों को दी है जिस सभी बेहद खुश है | लेकिन जहाँ  यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है वहां मुख्य द्वार पर सैनेटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग का प्रावधान होना चाहिए था जो यहाँ नज़र नहीं आया है | उन्होंने कहा कि इस चूक की वजह से कोरोना फैल सकता है | उन्होंने कहा कि यह एक बड़ी चूक है जो यहाँ नज़र आ रही है | जिसका जिला प्रशासन को ध्यान रखना चाहिए था | लेकिन शायद वह व्यस्तता के कारण इस बात का ध्यान नहीं रख पाए |