CPIM furious in Solan due to rising inflation in the state

प्रदेश में बढ़ती महंगाई को लेकर सोलन में सीपीआईएम हुई उग्र

महँगाई को लेकर लगातार  केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ धरने प्रदर्शन हो रहे है |  पहले कांग्रेस और अब सीपीआईएम द्वारा सोलन के पुराने उपायुक्त कार्यालय के बाहर  रोष प्रदर्शन किया गया | रोष प्रदर्शन में सीपीआईएम कार्यकर्ताओ ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जम  कर नारे बाजी की |  पैट्रोल डीज़ल और गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर भाजपा सरकार को घेरने का प्रयास किया गया | कार्यकर्ताओं ने चेतावनी भी दी कि समय रहते केंद्र सरकार को चाहिए कि वह बढ़ती कीमतों पर जल्द नियंत्रण करें अन्यथा उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते है | 

रोष प्रकट करते हुए सीपीआईएम जिला सचिव मोहित वर्मा  ने कहा कि रोज़ पैट्रोल डीज़ल और गैस की कीमतें बढ़ती ही जा रही है | जिसकी वजह से जहाँ एक और महंगाई बढ़ रही है वहीँ दूसरी और आम जनता का जीना दुष्वार हो चुका है | इस लिए उनके द्वारा केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया जा रहा है | उन्होंने कहा कि देश में जहाँ एक और भारत का किसान बागबान भाजपा की नीतियों से परेशान है वहीँ दूसरी और अब आम जनता भी बेहद आहत नज़र आ रही है | उन्होंने कहा कि रोज़गार के अवसर शून्य हो चुके है | बाज़ार में मंदी का दौर चल रहा है ऊपर से भाजपा सरकार रोज़ महंगाई बढ़ाने में लगी है | जिसके चलते आम जनता का जीना मुश्किल हो चुका है |