जिला कुल्लू की 2 सीटों पर चुनाव लड़ेगी सीपीआईएम

जिला कुल्लू की 2 सीटों पर चुनाव लड़ेगी सीपीआईएम

कुल्लू : हिमाचल प्रदेश में जहां विधानसभा चुनावों का ऐलान हो गया है। वहीं, विभिन्न राजनीतिक दल भी अपने-अपने प्रत्याशियों के चयन में जुट गई है। ऐसे में हिमाचल प्रदेश के 68 विधानसभा सीटों पर भी इन दिनों राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई है। वहीं हिमाचल प्रदेश की 12 विधानसभा सीटों पर सीपीआईएम ने भी चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है। जिसके तहत जिला कुल्लू की 2 विधानसभा सीटों पर भी प्रत्याशियों की घोषणा हो गई है। जिला कुल्लू के कुल्लू विधानसभा क्षेत्र से हौतम सिंह सोंखला और आनी विधानसभा क्षेत्र से देवकीनंद  विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और सीपीआईएम ने भी इसके लिए गांव स्तर पर जाकर अभियान शुरू कर दिया है। कुल्लू में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सीपीआईएम के प्रत्याशी हौतम सोंखला ने कहा कि सीपीआईएम प्रदेश की 12 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है।

वहीं, प्रदेश के विभिन्न सीटों पर भी सीपीआईएम अन्य दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। जिसके लिए जिला कुल्लू में भी सीपीआईएम ने तैयारियां शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि बीते 5 सालों में भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली आम जनता को देखने को मिली और जनता बीजेपी सरकार की कार्यप्रणाली से नाराज चल रही है। उन्होंने कहा कि आजादी के इतने सालों के बाद भी प्रदेश की जनता शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है। जबकि आज भी कई गांव बिजली व पानी की कमी से जूझ रहे हैं ऐसे में सीपीआईएम ने पहले भी ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं के लिए आवाज को बुलंद किया था और आने वाले समय में भी गांव गांव जाकर प्रदेश भाजपा सरकार की नाकामियों के बारे में जनता को अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज आम जनता भी चाहती है कि सीपीआईएम विधानसभा का चुनाव लड़े। ताकि सीपीआईएम के साथ मिलकर जनता अपने रुके हुए विकास कार्यो को पूरा कर सके। ऐसे में अब सीपीआईएम ने हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली है और गांव-गांव में जनता के साथ संपर्क भी बनाया जा रहा है।