नाहन, 24 सितंबर: हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव-2022 में सिरमौर की पच्छाद सीट पर भी नजरें टिकी रहेंगी। इसके दो कारण हैं। पहला ये कि कांग्रेस के दिग्गज नेता गंगूराम मुसाफिर का गृह इलाका है तो दूसरी तरफ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप का भी गृह हलका है। यह अलग बात है कि उप चुनाव में भाजपा से बगावत करने के बाद कांग्रेस में शामिल हुई आई दयाल प्यारी पार्टी के टिकट की फ्रंट रनर मानी जा रही हैं।
बेशक ही प्रमुख राजनीतिक दलों ने पार्टी प्रत्याशियों का चयन नहीं किया है, लेकिन सीपीआई एम ने युवा चेहरे के तौर पर आशीष कुमार को प्रत्याशी बनाने का ऐलान कर दिया है। बागथन इलाके से ताल्लुक रखने वाले आशीष कुमार पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय रहते हैं।
पार्टी का दावा ये भी है कि आशीष कुमार छात्र राजनीति से ही युवाओं व किसानों के मुद्दों को लगातार उठाते रहे हैं। ये भी दावा किया गया है कि चुनाव में पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र की सड़कों, शिक्षण संस्थानों व अस्पतालों मे खाली पदों के साथ-साथ महंगाई को भी उठाया जाएगा। असल में कांग्रेस व भाजपा ने आम जनता को केवल ठगने का ही काम किया है।
हालांकि, सीपीआईएम का इस निर्वाचन क्षेत्र में कोई खास प्रभाव नहीं रहा है, लेकिन पार्टी के नेताओं ने पिछले पांच सालों में सक्रियता अवश्य ही दिखाई है।