CPL 2022: 7 चौके, 8 छक्के… टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं मिली थी जगह, वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ने मैदान पर मचाया तूफान

Shamarh Brooks Century in CPL: वेस्टइंडीज की टी20 वर्ल्ड कप टीम में शमरह ब्रूक्स को जगह नहीं मिली। उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग के सेमीफाइनल मुकाबले में तूफानी पारी खेली। उन्होंने 7 चौके और 8 छक्के लगाकर अपनी टीम को टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा दिया।

शमराह ब्रूक्स

गुयाना: इसी महीने वेस्टइंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अपनी टीम घोषित की है। इस टीम में दाएं हाथ के बल्लेबाज शमरह ब्रूक्स (Shamarh Brooks) के शामिल नहीं किया गया। उन्होंने पिछले साल ही वेस्टइंडीज के लिए टी20 डेब्यू किया था। अगस्त तक वह टीम का हिस्सा भी थे लेकिन वर्ल्ड कप की टीम में चयनकर्ताओं ने मौका नहीं दिया। लेकिन कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2022) में जमैका तलावास के लिए उन्होंने विस्फोटक शतक जड़ दिया है।

109 रनों की पारी खेली
शमरह ब्रूक्स ने 52 गेंदों पर 109 रनों की तूफानी पारी खेली। गुयाना अमेजन वॉरियर्स के खिलाफ जमैका तलावास को पहले ही ओवर में पहला झटका लग गया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे बूक्स ने शुरुआत से ही गेंदबाजों पर अटैक करना शुरू कर दिया। आखिरी ओवर में बूक्स ने 50 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। वह अंत तक आउट नहीं हुए। 52 गेंदों की अपनी पारी में उन्होंने 7 चौके और 8 छक्के लगाए।

टीम को फाइनल में पहुंचाया
जमैका तलावास की टीम ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। बूक्स के शतक की मदद से टीम ने 4 विकेट पर 226 रन बनाए। ब्रूक्स के अलावा कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 23 गेंदों पर 37 और पाकिस्तान के इमाद वसीम ने 15 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली। आखिरी 29 गेंदों पर जमैका ने 103 रन बनाए। जवाब में गुयाना की टीम 8 विकेट पर 189 रन ही बना सकी। कीमो पॉल के बल्ले से 56 रनों की पारी निकली। फाइनल में जमैका की भिड़ंत बारबाडोस रॉयल्स से होगी।

इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं कर पाए है कमाल
शमराह ब्रूक्स ने अभी तक वेस्टइंडीज के लिए 11 टेस्ट, 21 वनडे और 11 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से टेस्ट में 501, वनडे में 694 और टी20 में 214 रन निकले हैं। टी20 में उनका औसत 23.78 और स्ट्राइक रेट 107 का रहा है। इसी वजह से उन्हें टी20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह नहीं मिली लेकिन सीपीएल में कमाल की पारी खेलकर दावेदारी पेश कर दी है।