दून विधान सभा क्षेत्र में विकास के लिए 1.86 करोड़ माइनिंग फंड का CPS रामकुमार चौधरी ने किया प्रबंध
सीपीएस राम कुमार चौधरी दून विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए बेहद चिंतित है। अपने क्षेत्र के विकास के लिए अतिरिक्त फंड का प्रबंध करने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे है। उनकी दुर्गामी सोच की वजह से प्रदेश में पहली बार डिस्ट्रिक्ट मिनरल माइनिंग फंड का सोलन जिला के विकास के लिए प्रावधान किया गया है। पहले यह विकास की राशि लैप्स हो जाया करती थी व्यवस्था परिवर्तन के चलते इस बार रॉयल्टी की यह राशि पाँचों विधानसभा क्षेत्र में लगाई जाएगी। यह जानकारी सीपीएस राम कुमार चौधरी ने मीडिया को दी।
सीपीएस राम कुमार चौधरी ने बताया कि प्रदेश को मिलने वाली रॉयल्टी का 30 प्रतिशत अब सोलन जिला को मिलेगा जिसमें से दून क्षेत्र को 1.86 करोड़ विकास कार्य के लिए दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि रॉयल्टी का पैसा विभिन्न योजनाओं जैसे पानी के टैंक बनाने में , पेयजल योजनाओं के निर्माण कार्य में और अन्य विकास कार्यों पर खर्च किया जाएगा।।उन्होंने बताया कि यह पहली बार हुआ है रॉयल्टी का पैसा विकास कार्यों के लिए दिया जा रहा है,उन्होंने कहा कि डेवलपमेंट के साथ-साथ पर्यावरण को बचाने के लिए भी इस फंड का उपयोग किया जाएगा। बाइट सीपीएस राम कुमार