सीपीएस संजय अवस्थी ने डाइट संस्थान सोलन में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता

अर्की के विधायक और सीपीएस संजय अवस्थी आज एकदिवसीय सोलन दौरे पर रहे,जहां उन्होंने सबसे पहले पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सोलन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की,वहीं कुछ लोगों को समस्याओं को भी सुना। वहीं इसके बाद वे डाइट संस्थान सोलन के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान सम्मानित हुए सभी प्रशिक्षुओं को उन्होंने बधाई दी और कहा कि यह लोग सभी शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सुखविंदर सिंह सरकार भी शिक्षा के स्तर को लगातार बढ़ाने के लिए योजनाएं ला रही है,इसको लेकर राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूलों का निर्माण हर विधानसभा क्षेत्र में सरकार द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का स्तर बेहतरीन हो इसके लिए सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्राइमरी स्तर से लेकर शिक्षा में सुधार करने के लिए सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार कार्य कर रही है ताकि भविष्य में राष्ट्र निर्माण में युवाओं का अहम योगदान हो सके।