केंद्र सरकार द्वारा ऋण सीमा घटाने पर भाजपा और कांग्रेस में तीखी नोकझोंक आरंभ हो गई है पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गतदिवस खड़ापत्थर में बयान दिया था कि हिमाचल के मुख्यमंत्री फूलों का गुलदस्ता लेकर दिल्ली जाते हैं लेकिन जब हिमाचल आते हैं तो वह केंद्र सरकार के बारे में अपशब्द कहते हैं जो बेहद निंदनीय हैं इस बात को लेकर सीपीएस संजय अवस्थी ने भी पलटवार किया है उन्होंने कहा है कि जयराम ठाकुर को संयम रखना चाहिए और जो टिप्पणियां वह कर रहे हैं वह उनको शोभा नहीं देता है
सीपीएस संजय अवस्थी ने कहा कि केंद्र सरकार चाहती है कि धन के अभाव से हिमाचल प्रदेश सरकार विफल हो जाए लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है क्योंकि प्रदेश के मुखिया सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल को सुदृढ़ करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं उनके प्रयासों से जल्द ही हिमाचल सेल्फ स्टैंड होगा और फिर से हिमाचल विकास की बुलंदियों पर पहुंचेगा उन्होंने कहा कि ऋण सीमा कम करने से हिमाचल के विकास पर कुछ भी फर्क पड़ने वाला नहीं है और आने वाले 2024 के चुनाव में कांग्रेस फिर से यहां पर विजय हासिल करेगी और भाजपा को उनकी करनी का जवाब दिया जाएगा उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता जितना भी षड्यंत्र कर ले वह अपने मंसूबों में कामयाब होने वाले नहीं है और जो टिप्पणियां पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कर रहे हैं वह उनकी बौखलाहट को दर्शा रही है
2023-06-07