Cricket match between Advocates Shimla Blue and Shimla Red team in DPS School between Advocates

अधिवक्ता शिमला ब्लू और शिमला रेड  टीम के बीच डीपीएस स्कूल में अधिवक्ताओं के बीच हुआ क्रिकेट मैच

अधिवक्ताओं को आपने आमतौर पर काले कोट में  जिरह करते हुए ही देखा होगा।  लेकिन यह एक अच्छे खिलाड़ी भी है यह उन्होंने आज सोलन में साबित कर दिया।  क्योंकि आज वह न्यायालय में जिरह करते नहीं बल्कि सोलन के डीपीएस स्कूल में चौके छक्के मारते हुए नज़र आए।  शिमला से आई दो अधिवक्ताओं की टीमों के बीच  यह फ्रेंडली मैच खेला जा रहा था। यह मैच सोलन के डीपीएस स्कूल में आयोजित किया गया।  जिसमें सभी अधिवक्ताओं ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।  अधिवक्ताओं में नया जोश भरने के लिए प्रत्येक वर्ष  अधिवक्ताओं के बीच राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाती है।  इस प्रतियोगिता की तैयारी के लिए यह मैच का आयोजन किया गया। 
अधिक जानकारी देते हुए अधिवक्ता धीरज बंसल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष माननीय उच्च न्यायालय द्वारा राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता  आयोजित की जाती है।  इस बार यह प्रतियोगिता  बरवाला में आयोजित किया जाना है।  इस प्रतियोगिता में शिमला बार एसोसिएशन की टीम भाग लेती है।  इसलिए अपनी टीम के खिलाड़ियों  का चयन करने के लिए आज सोलन के डीपीएस स्कूल में यह प्रतियोगिता शिमला रेड और शिमला ब्लू टीम के बीच  आयोजित की जा रही है।   इस  प्रतियोगिता  में जो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे उनका चयन राजस्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि समूचे हिमाचल से आठ टीमें इस प्रतियोगिता में भाग लेती है।  जिसमें सभी अधिवक्ता बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं।