जहां भूमि मिलेगी, वहीं बनाएंगे क्रिकेट स्टेडियम

अनुराग ठाकुर बोले- 70 क्रिकेट अकादमी बनाने का लक्ष्य

धर्म सिंह : नाहन

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा मामले व खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने माजरा में लगभग 6 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले हॉकी एस्ट्रोटर्फ का शिलान्यास किया। इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में खेलों के आधारभूत ढांचे को और सुदृढ़ करने की आवश्यकता है तथा इसी दिशा में यहां खिलाडिय़ों को बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जहां भी भूमि उपलब्ध करवाएगी, वहां क्रिकेट स्टेडियम बनाए जाएंगे। 70 क्रिकेट अकादमी बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से 45 क्रिकेट एकादमी बना दी गई है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार को चाहिए कि हिमाचल के पड़ोसी राज्य हरियाणा व पंजाब से हर बार ओलिंपिक में मेडल जीत कर देश का नाम रोशन किया जाता है, लेकिन हिमाचल से बहुत कम इस दिशा में खिलाड़ी सामने आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को चाहिए कि यहां से परंपरागत खेलों की पहचान करे और खिलाडिय़ों को आगे लेकर आए। इसके बाद केंद्र सरकार खिलाडिय़ों को सुविधाएं देने में कोई कमी नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा कि माजरा में नया खेल छात्रावास भवन बनाया जाएगा और यहां सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब में एक इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। इस दौरान विधायक राजीव बिंदल, निदेशक युवा सेवाएं एंव खेल विभाग राजेश शर्मा, डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम, पुलिस अधीक्षक ओमापति जम्वाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व गण्यमान्य उपस्थित थे।

हिमाचल में आयोजित हो टैलेंट हंट

अनुराग ठाकुर ने कहा कि हरियाणा के पंचकूला में खेलो इंडिया महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 25 पारंपरिक खेल प्रतियोगिताएं शामिल हैं। हिमाचल प्रदेश में भी इसी तरह के प्रयास होने चाहिए ताकि यहां के युवाओं को भी खेल के क्षेत्र में आगे आने के लिए मंच उपलब्ध हो सके। टैलेंट हंट प्रतियोगिताओं से छिपी हुई प्रतिभाएं सामने आती हैं।

प्रदेश को विशेष दर्जे के बाद मिला लाभ

अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल को प्रधानमंत्री ने विशेष राज्य का दर्जा दिया है तथा केंद्र सरकार की ओर से विकास योजनाओं के लिए 90 प्रतिशत धन दिया जा रहा है। इसके अलावा हिमाचल को बिना ब्याज के 2 बार 500-500 करोड़ रुपये केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध करवाए गए हैं। उधर इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश को उदार आर्थिक सहायता प्रदान हो रही है जिससे प्रदेश का सर्वागीण विकास संभव हो पा रहा है। सांसद लोकसभा सुरेश कश्यप ने भी इस दौरान अपने विचार रखे।