प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला ऊना मैदान में 22 अक्तूबर को खेला जाएगा। तीन दिवसीय मैचों के लिए हिमाचली प्रदेश के 12 जिले की टीमों को चार पूल में बांट गया है।
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता दो अक्तूबर से करवाएगा। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला ऊना मैदान में 22 अक्तूबर को खेला जाएगा। तीन दिवसीय मैचों के लिए हिमाचली प्रदेश के 12 जिले की टीमों को चार पूल में बांट गया है। पूल-ए में कांगड़ा, बिलासपुर और चंबा, पूल-बी में सोलन, लाहौल-स्पीति और हमीरपुर, पूल-सी में कुल्लू, शिमला और सिरमौर, पूल-डी में मंडी, ऊना और किन्नौर का रखा गया है।
प्रतियोगिता के मुकाबले ऊना, संतोषगढ़, पेखूबेला और गुम्मा खेल मैदान में होंगे। क्वार्टर फाइनल मुकाबले 14 अक्तूबर से शुरू होंगे। 18 अक्तूबर से सेमीफाइनल मुकाबले होंगे। दो अक्तूबर से अंतर जिला अडंर-16 टूर्नामेंट करवाया जाएगा। मुकाबले ऊना, संतोषगढ़, पेखूबेला और गुम्मा मैदान मे होंगे। प्रतियोगिता की तैयारी चल रही है। इसी प्रतियोगिता से राज्य टीम का चयन होगा। -आरपी सिंह, उपाध्यक्ष, एचपीसीए