आरसी तत्ता पानी और साईं इलेवन के बीच हो रहा क्रिकेट का फाइनल मुकाबला :संजीव शर्मा
सोलन के ऐतिहासिक ठोड़ो मैदान में फ्रेंड्स क्लब द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। प्रतियोगिता में शिलाई विधानसभा क्षेत्र से आए समाजसेवी रजत सिंह तोमर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उनका मैदान में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से आई 40 टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उदेश्य खिलाड़ियों में खेल भावना को जागृत करना और उनकी खेल प्रतिभा को निखारना है । इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने खेल भावना का परिचय देते हुए शालीनता के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया।
अधिक जानकारी देते हुए फ्रेंड्स क्लब के सदस्य संजीव शर्मा ने बताया कि उनका क्लब वर्ष में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करता है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से आई करीबन 40 टीमों ने भाग लिया । उन्होंने बताया कि आज फाइनल मुकाबला तत्तापानी और साईं इलेवन की टीम के बीच हो रहा है। जीतने वाली टीम को 31 हज़ार और 15 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि छोटी छोटी प्रतियोगिताएं खिलाडियों के लिए मील का पत्थर साबित होती है। यहाँ उनकी प्रतिभाओं को निखार मिलता है और वह उसके बाद ही राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर पाने में सक्षम हो पाते है।
इस मौके पर मुख्य अतिथि रजत सिंह तोमर ने कहा कि आज की पीड़ी खेलों की तरफ कम और नशे की और अधिक ध्यान देती है। लेकिन इस तरह की प्रतियोगिताएं उनकी ऊर्जा को एक नई दिशा देती हैं। इस लिए इस तरह की प्रतियोगिताएं समय समय पर आयोजित होनी चाहिए।