भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव के पिता बीते सोमवार को सुबह लापता हो गए थे, जिसकी शिकायत केदार जाधव ने अलंकार पुलिस स्टेशन में की थी. उनके 75 वर्षीय पिता महादेव जाधव डिमेंशिया से पीड़ित हैं. बताया जा रहा है कि जब वो अपने कोथरूड घर से सुबह मॉर्निंग वाक के लिए निकले, तभी वो गायब हो गए थे. उनकी तस्वीर को पुणे के अन्य पुलिस स्टेशनों में तलाश के लिए प्रसारित कर दिया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केदार जाधव के पिता महादेव के लापता होने के कुछ घंटे बाद मिल गए हैं. वह मुंधवा इलाके में पाए गए. वहीं मुंधवा पुलिस थाने के इंचार्ज अजित लकड़े ने बताया कि महादेव जाधव की हालत ठीक है, उन्हें उनके परिवार से मिला दिया गया है.
केदार जाधव के पिता सही सलामत वापस लौटे
बता दें कि केदार जाधव ने अपने पिता की गुमशुदी रिपोर्ट में बताया था कि उनके पिता सफेद शर्ट, और ग्रे कलर की पैंट पहने हुए हैं. उनके पैरों में काले रंग की चप्पल है. इसके अलावा उनका रंग गोरा और चश्मा पहने हुए है. सर्जरी की वजह से उनके गाल पर निशान हैं. उनके पास कोई पैसा या मोबाइल नहीं है.
केदार जाधव भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं
बता दें, केदार जाधव भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला 2020 में खेला था. इस सीजन वो आईपीएल का भी हिस्सा नहीं है. उन पर किसी भी टीम ने भरोसा नहीं जताया था.