रोनाल्डो को टॉटेनहम हॉटस्पर के खिलाफ शुरुआती एकादश में नहीं रखा गया। इसके अलावा उन्हें मैच के दौरान किसी खिलाड़ी के स्थान पर खेलने के लिए भेजा भी नहीं गया। इससे वह नाराज हो गए थे।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो
दुनिया के स्टार फुटबॉलर पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए धमाकेदार वापसी की है। उन्होंने गुरुवार (27 अक्तूबर) को यूईएफए यूरोपा लीग में मोल्डोवा के क्लब शेरिफ तिरासपोल के खिलाफ शानदार गोल किया। रोनाल्डो को इंग्लैंड के क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड ने चेल्सी के खिलाफ टीम से बाहर कर दिया था। उनके ऊपर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई थी।
रोनाल्डो को टॉटेनहम हॉटस्पर के खिलाफ शुरुआती एकादश में नहीं रखा गया। इसके अलावा उन्हें मैच के दौरान किसी खिलाड़ी के स्थान पर खेलने के लिए भेजा भी नहीं गया। इससे वह नाराज हो गए। रोनाल्डो ने गुस्से में ऐसा काम किया, जिसकी उनसे किसी ने उम्मीद नहीं की थी। वह मैच में खिलाए जाने पर गुस्से में 90 मिनट पूरे होने से पहले ड्रेसिंग रूम में चले गए। नियम के मुताबिक, कोई भी खिलाड़ी मैच के दौरान अधिकारियों को बताकर ही ड्रेसिंग रूम में जा सकता है। रोनाल्डो ने ऐसा कुछ भी नहीं किया। वह गुस्से में सीधे ड्रेसिंग रूम की ओर बढ़ गए।
रोनाल्डो ने किया टीम का तीसरा गोल
रोनाल्डो ने इस घटना के बाद टीम का साथ नहीं छोड़ा। उन्होंने मैनचेस्टर में अभ्यास किया और फिर यूरोपा लीग के मैच के लिए टीम में चुने गए। उन्होंने शेरिफ तिरासपोल के खिलाफ 81वें मिनट में गोल किया। यह टीम का तीसरा गोल था। उनसे पहले डिएगो डालोट ने 44वें और मार्कस रैशफोर्ड ने 65वें मिनट में गोल दागा था। मैनचेस्टर ने इस मैच को 3-0 से अपने नाम किया। उसके पांच मैचों में 12 अंक हो गए हैं। वह ग्रुप-ई में दूसरे स्थान पर है। स्पेनिश क्लब रियाल सोसिदाद पांच मैच में 15 अंकों के साथ शीर्ष पर है।
मैनचेस्टर का अगला मैच रियाल सोसिदाद से
मैनचेस्टर ने इस जीत के साथ अगले राउंड में अपना स्थान पक्का कर लिया है। उसे तीन नवंबर को रियाल सोसिदाद के खिलाफ मैच खेलना है। अगर वह उस मैच में जीत हासिल कर लेता है तो दोनों टीमों के 15-15 अंक हो जाएंगे। ऐसे में बेहतर गोल डिफरेंस के आधार पर पहले स्थान की टीम का फैसला होगा। शीर्ष पर रहने वाली टीम सीधे प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं, हारने वाली टीम को प्ले-ऑफ में खेलना होगा। वह उसका मुकाबला चैंपियंस लीग से बाहर हुई किसी टीम से होगा।
आर्सेनल को पीएसवी ने हराया
दूसरी ओर, प्रीमियर लीग में शीर्ष पर काबिज आर्सेनल की टीम को हार का सामना करना पड़ा। उसे पीएसवी (फिलिप्स स्पोर्ट वेरेनिगिड) ने 2-0 से हराया। यह क्लब में नीदरलैंड में खेलती है। पीएसवी के लिए जोए वीरमैन ने 55वें और ल्यूक डी जॉन्ग ने 63वें मिनट में गोल किया। इस हार के बावजूद आर्सेनल ग्रुप-ए में शीर्ष पर है। पांच मैचों में उसके 12 अंक हैं। वहीं, पीएसवी पांच मैचों में 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।