सोलन में करोड़ों का सर्किट हाउस ,बना शॉपीस कांग्रेस ने साधा निशाना
करोड़ों रूपये लगा कर सोलन में सर्किट हाउस तैयार किया गया था। यह सर्किट हाउस अपनी खूबसूरती के लिए समूचे हिमाचल में जाना जाता है। चार मंजिला इस भवन के करीबन 12 कमरे है। इस सर्किट हाउस को सितंबर माह में मुख्यमंत्री हिमाचल जयराम ठाकुर ने जनता को समर्पित किया गया। इस मौके पर सर्किट हाउस में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था। सैकड़ों लोगों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की थी। लेकिन उस दिन के बाद यहाँ बहुत कम लोग ही आ रहे है। जिसकी मुख्य वजह है कि इस करोड़ों के आलिशान सर्किट हाउस में कर्मचारी ही उपलब्ध नहीं है। कर्मचारियों की मांग जिला प्रशासन द्वारा प्रदेश सरकार को की गई है लेकिन अभी तक किसी ने भी इसकी सुध नहीं ली है। जिसकारण करोड़ों का यह भवन अभी धूल फांक रहा है। अब इस भवन को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है। कांग्रेस पूर्व प्रदेश प्रवक्ता जगमोहन मल्होत्रा ने तंज कस्ते हुए कहा कि भाजपा सरकार सोलन का विकास नहीं करना चाहती बल्कि जो विकास के कार्य हो भी रहे हैं उनमें भी अड़चने खड़ा कर रही है।
कांग्रेस पूर्व प्रदेश प्रवक्ता जगमोहन मल्होत्रा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सर्किट हाउस का निर्माण कार्य कांग्रेस कार्यकाल में आरम्भ हुआ था। प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केवल उसका उद्घाटन किया। लेकिन हद तो इस बात की है कि उद्घाटन कर किसी भी नेता ने इस सर्किट हाउस की सुध नहीं ली है। यहाँ तक कि जो कर्मचारी इस भवन में चाहिए थे वह महीनों बीत जाने के बाद भी उपलब्ध नहीं करवाए गए हैं। जिस कारण यहाँ आने वाले लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वेष भावना से कार्य कर रही है। सोलन में जितने भी विकास के कार्य है वह सभी ठप्प पड़े है।
आप को बता दें कि चार मंजिला यह भवन जिसमें विभाग द्वारा तीन कर्मचारी तैनात किए गए है और एक सफाई कर्मी उपलब्ध करवाया गया है। जो बेहद नाकाफी है। इसलिए जिस उदेश्य से इस भवन का निर्माण करवाया गया था वह पूरा होता दिखाई नहीं दे रहा है।