Kasauli constituency candidate could not even vote

अस्पताल के मुख्य द्वार पर जुटी भीड़ कोरोना को दे रही न्यौता : शहरवासी

सोलन में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है | आज भी  जिला में कोरोना के करीबन 42 मामले सामने आए है |  कोरोना से प्रभावित हो कर रोज़ लोग अब अपना दम भी तोड़ने लगे है | इस मौत के आंकड़े में भी लगातार वृद्धि हो रही है | यही कारण है कि सोलन वासियों में कोरोना के प्रति अब खौफ बढ़ने लगा है | अब वह खांसी जुकाम होने पर तुरंत सोलन अस्पताल का रुख कर रहे है | सोलन के अस्पताल में कोरोना टैस्ट करवाने वालों की लम्बी कतारें लगनी आरम्भ हो चुकी है |  कतारों में सोशल डिस्टेंसिंग भी ज़्यादा नहीं होती है | लोग जल्दी के चक्कर में सभी नियम कायदे भूल रहे है | अस्पताल में स्थान के अभाव के कारण  कोविड  का टैस्ट भी वहीँ हो रहा है जहाँ अस्पताल का मुख्य द्वार है और वहीँ  दवा और पर्ची कटाने का भी काउंटर है | जिसके चलते वहां अधिक भीड़ जुट जाती है यही वजह है कि  अस्पताल में भी कोरोना संक्रमण फैलने का  ज़्यादा अंदेशा रहता है | 

                      
 रोष जताते हुए लोगों ने कहा कि अस्पताल प्रशासन को चाहिए की कोरोना की टैस्टिंग मुख्यद्वार से हटा कर किसी अन्य स्थान पर करनी चाहिए | ताकि अगर कोई कोरोना संक्रमित वहां टैस्ट करवाने पहुंचे तो उसे से कोई अन्य व्यक्ति प्रभावित न हो | उन्होंने कहा कि मुख्य द्वार पर पहले ही भीड़ बेहद ज़्यादा रहती थी लेकिन अब यही कोविड  टैस्ट करवाए जा रहे है | जिसकी वजह से इस स्थान पर सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रह पाती है और हमेशां ही लम्बी लम्बी  कतारों में लोग खड़े नज़र आते है | एक ही स्थान पर पर्ची काट रही है वही रोगी दवाएं भी ले रहे है वहीँ साथ में कोरोना का टैस्ट भी हो रहा है | जिसकी वजह से कोरोना यहाँ आ कर ज़्यादा फ़ैल सकता है  और स्वास्थ्य व्यक्ति भी संक्रमित हो सकता है | इस लिए कोविड  टैस्ट केंद्र को यहाँ से शिफ्ट कर देना चाहिए |