कोरोना काल में दो साल तक घरों में कैद रहे लोग सैर-सपाटे के लिए उत्साहित हैं। शिमला में वीकेंड के अलावा हफ्ते के अन्य दिनों के लिए होटलों की एडवांस बुकिंग तेज हो गई है। भारी संख्या में पर्यटकों ने कुल्लू-मनाली का रुख करना शुरू किया है।
पर्यटकों की 50 से 60 वोल्वो बसें पहुंच रहीं
दिल्ली से रोजाना 50 से 60 वोल्वो बसें पर्यटकों को लेकर मनाली पहुंच रही हैं। कसौली, धर्मशाला और डलहौजी भी सैलानियों से गुलजार होने लगे हैं। शिमला के रिज मैदान और मालरोड पर सैलानियों की भीड़ जुट रही है। होटलों में 70 से 80 फीसदी ऑक्यूपेंसी है। हनीमून कपल, फैमिली ट्रिप, कॉलेज-यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी और कारपोरेट कंपनियों के ग्रुप हिमाचल के पर्यटन स्थलों का रुख कर रहे हैं।
भारी संख्या में पर्यटक शिमला पहुंचने लगे
शिमला होटलियर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रिंस कुकरेजा और टूरिज्म इंडस्ट्री स्टेक होल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहिंद्र सेठ ने कहा कि इस साल मार्च के अंत में ही भारी संख्या में पर्यटक शिमला पहुंचने लगे हैं। जो भीड़ 15 अप्रैल के बाद जुटती थी, वह अभी से दिखने लगी है। समर सीजन 15 से 20 दिन एडवांस है। मनाली होटलियर एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने बताया कि छोटे-बड़े सभी होटलों के औसतन 60 फीसदी कमरे एडवांस बुक हैं। धर्मशाला होटलियर एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्वनी बांबा का कहना है कि होली से ही सैलानियों की आमद बढ़नी शुरू हो गई थी।
मैदानी भागों में लगातार बढ़ रहा तापमान
मैदानी भागों में तापमान बढ़ने से पर्यटक ठंडक पाने के लिए हिल स्टेशनों का रुख कर रहे हैं। प्रदेश में मौसम गर्म होते ही मैदानी क्षेत्रों में लू चलना शुरू हो गई है। सोमवार को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा जिले के कई क्षेत्रों में लू चलने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। ऊना में सोमवार को इस सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज हुआ। यहां अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है।