Crypto news: एलन मस्क के ट्विटर खरीदते ही उछल गई उनकी फेवरेट क्रिप्टोकरेंसी, सात दिन में दोगुनी हो गई कीमत

दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क (Elon Musk) कई मौकों पर मीम क्रिप्टो डॉगकॉइन (Dogecoin) को सपोर्ट कर चुके हैं। यही वजह है कि जब उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को खरीदने की डील पूरी की तो इस क्रिप्टो की कीमत में काफी उछाल देखने को मिला। ट्विटर और डॉगकॉइन के बीच मस्क कॉमन थ्रेड हैं।

Elon Musk and dogecoin
नई दिल्ली: क्रिप्टोकरेंसी मार्केट (cryptocurrency market) में हाल के दिनों में सुधार देखा गया है। लेकिन दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क की फेवरेट क्रिप्टोकरेंसी डॉगकॉइन (Dogecoin) में पिछले सात दिन में करीब 100 फीसदी तेजी आई है। इस दौरान इसकी कीमत 0.12 डॉलर पहुंच गई है और यह मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की आठवीं सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बन चुकी है। मस्क कई बार डॉगकॉइन को अपनी पसंदीदा क्रिप्टोकरेंसी बता चुके हैं। उन्होंने हाल में दिग्गज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को खरीदने की डील पूरी की थी। इससे डॉगकॉइन को जैसे पंख लग गए हैं।
जानकारों का कहना है कि ट्विटर और डॉगकॉइन के बीच मस्क कॉमन थ्रेड हैं। यही वजह है कि डॉगकॉइन की कीमत में तेजी देखी जा रही है। मस्क ने गुरुवार को ट्विटर को खरीदने की डील पूरी की थी। इसके तुरंत बाद डॉगकॉइन की कीमत 0.08 डॉलर से बढ़कर 0.14 डॉलर हो गई। इसके साथ ही इसका मार्केट कैप 19.7 अरब डॉलर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान दूसरे बड़ी क्रिप्टोकरेंसीज जैसे बिटकॉइन (Bitcoin), इथेरियम (Ethereum), कार्डानो (Cardano) और सोलाना (Solana) की कीमत में कोई खास बदलाव नहीं हुआ।
मजाक के तौर पर शुरुआत
Dogecoin की शुरुआत मजाक के तौर पर हुई थी लेकिन सोशल मीडिया और मीम्स की ताकत की बदौलत आज यह दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसीज में शुमार है। Dogecoin की शुरुआत सॉफ्टवेयर इंजीनियर Billy Markus और Jackson Palmer ने 2013 में एक मजाक के रूप में की थी। टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने पिछले साल Dogue मैगजीन की एक फोटो पोस्ट की थी जिसमें एक डॉग को लाल स्वेटर पहने दिखाया गया था। इससे Dogecoin की कीमत में काफी उछाल आई थी।

मस्क ने Dogecoin के सपोर्ट में पिछले साल फरवरी में कई ट्वीट किए थे। पहले ट्वीट में उन्होंने केवल Doge लिखा। फिर उन्होंने लिखा, ‘Dogecoin is the people’s crypto’। इससे अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘No highs, no lows, only Doge’। बस फिर क्या था, इस क्रिप्टोकरेंसी की कीमत उछलकर 5 सेंट जा पहुंची थी। मस्क के ट्वीट्स से पहले यह तीन सेंट पर ट्रेड कर रही थी। इससे पहले दिसंबर 2020 में भी उन्होंने One Word: Doge ट्वीट किया था और इसकी कीमत 20 फीसदी बढ़ गई थी।