नई दिल्ली. क्रिप्टोकरेंसी बाजार सोमवार को पॉजिटिव नजर आया है. भारतीय समयानुसार सबुह 9:31 बजे तक ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप (Global Crypto Market Cap) 0.86 फीसदी के उछाल के साथ 979.13 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है. पिछले कुछ दिनों से क्रिप्टो मार्केट जरा संभलकर चल रही है. न तो अधिक बड़ा उछाल आया है और न ही बहुत बड़ी गिरावट देखने को मिली है.
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक दूसरे सबसे बड़े कॉइन इथेरियम में जबदस्त उछाल देखने को मिला है. इथेरियम का प्राइस (Ethereum Price Today) पिछले 24 घंटों में 3.94 प्रतिशत बढ़कर 1,406.45 डॉलर पर पहुंच गया है. अगर हम बात करें पिछले 7 दिनों की तो ईथर में 21.93 फीसदी की जबरदस्त वृद्धि हुई है. बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) में हालांकि आज हल्की गिरावट आई है. यह सबसे बड़ा कॉइन 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 21,278.83 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आज बिटकॉइन का प्रभुत्व (Dominance) 41.5% है तो इथेरियम 17.5 फीसदी है.
शेयर बाजार, सोना-चांदी समेत बिजनेस जगत की तमाम बड़ी खबरें
इनके अलावा मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से पॉलिगॉन (Polygon – Matic) में पिछले सात दिनों में 43.31 फीसदी का जबरदस्त उछाल आया है. आज इसका बाजार भाव 0.7959 डॉलर है. आज खबर लिखने तक यह क्रिप्टोकरेंसी 8.73 प्रतिशत बढ़ चुकी थी.
किस क्रिप्टोकरेंसी का क्या हाल
-पॉलिगॉन (Polygon – MATIC) – प्राइस: $0.796, बदलाव: +8.75%
-एवलॉन्च (Avalanche) – प्राइस: $21.86, बदलाव: +3.17%
-सोलाना (Solana – SOL) – प्राइस: $40.58, बदलाव: +1.74%
-एक्सआरपी (XRP) – प्राइस: $0.3561, बदलाव: +0.91%
-कार्डानो (Cardano – ADA) – प्राइस: $0.4589, बदलाव: +0.91%
-डोज़कॉइन (Dogecoin – DOGE) – प्राइस: $0.06477, बदलाव: +0.63%
-शिबा इनु (Shiba Inu) – प्राइस: $0.00001106, बदलाव: +0.63%
-पोल्काडॉट (Polkadot – DOT) – प्राइस: $7.19, बदलाव: +0.22%
-बीएनबी (BNB) – प्राइस: $254.08, बदलाव: +0.08%
-ट्रोन (Tron – TRX) – प्राइस: $0.06856, बदलाव: -0.34%
विदेशी निवेशकों ने इस साल भारतीय बाजार से सवा दो लाख करोड़ रुपए निकाले, कब रुकेगी बिकवाली?
सबसे ज्यादा बढ़ने वाली क्रिप्टोकरेंसीज़
Coinmarketcap के अनुसार, पिछले 24 घंटों के भीतर सबसे ज्यादा बढ़ने वाले तीन कॉइन्स में PAPPAY, Bitsubishi, और GoldRushToken शामिल रही हैं. बता दें कि ये वो क्रिप्टोकरेंसीज़ हैं जिनमें 50 हजार डॉलर से अधिक की वॉल्यूम रहती है. PAPPAY में इस दौरान 595.62% की बढ़ोतरी हुई है और इसका बाजार भाव 0.0000016 डॉलर तक पहुंच गया है. Bitsubishi में आज 494.30 प्रतिशत का उछाल आया है. इसका बाजार भाव 615.02 डॉलर है. GoldRushToken पिछले 24 घंटों के दौरान 151.46% बढ़ी है और इसका मार्केट प्राइस फिलहाल 0.02408 डॉलर है.
सबसे ज्यादा गिरने वाली क्रिप्टोकरेंसीज़
50,000 से अधिक वॉल्यूम वाली क्रिप्टोकरेंसीज़ में सबसे ज्यादा गिरावट MetaversePay में देखने को मिली है. यह 70 फीसदी गिरकर 0.00000189 डॉलर पर पहुंच चुकी है. RAMP में इसी समय के दौरान 61.92% की गिरावट आई है और इसका मार्केट प्राइस 0.05639 डॉलर है. तीसरे नंबर पर MELI है, जोकि 55.13% गिरकर 0.002234 डॉलर पर आ गई है.