लखनऊ पुलिस ने तत्काल ऐक्शन लेते हुए तीन अपराधियों को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने 90 लाख रुपये के बिटकॉइन और अन्य क्रिप्टो करेंसी वापस करवा दी है। पुलिस का दावा है कि यह क्रिप्टो करेंसी की सबसे बड़ी लूट है। पीड़ित की पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी।
लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में अनोखी लूट की वारदात सामने आई है। अपराधियों ने पीजीआई इलाके से एक व्यक्ति को अगवा कर बंधक बना लिया। फिर उसके वॉलेट से 1 करोड़ 3 लाख रुपये कीमत के बिटकॉइन और बाकी क्रिप्टो करेंसी ट्रांसफर करवा ली। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने 90 लाख रुपये के बिटकॉइन और अन्य क्रिप्टो करेंसी वापस करवा दी है। पुलिस का दावा है कि यह अब तक की सबसे बड़ी क्रिप्टो करंसी लूट है।
डीसीपी पूर्वी प्राची सिंह के मुताबिक, अर्जुन भार्गव मल्टी लेवल मार्केटिंग का काम करते हैं। वह बिट कॉइन व अन्य क्रिप्टो करेंसी में भी निवेश करते हैं। उन्होंने अपने परिचित रायबरेली रोड, पीजीआई निवासी राजवीर को भी बिट कॉइन और क्रिप्टो करंसी में निवेश सिखाया था। राजवीर को रुपये की जरूरत थी। उसने अर्जुन को अगवा कर बिट कॉइन लूट की योजना बनाई। इसके बाद पीजीआई इलाके से 7 अगस्त की देर रात अर्जुन को राजवीर ने साथियों की मदद से अगवा कर लिया। उन्हें सीतापुर स्थित अपने साथी वीरू के फार्म हाउस पर ले गया। फार्म हाउस में बंधक होने के दौरान अर्जुन से मारपीट की गई और वॉलेट से 1 करोड़ 3 लाख रुपये के बिट कॉइन और अन्य क्रिप्टो करंसी ट्रांसफर करवा ली। इसके बाद किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए पीड़ित को 8 अगस्त की सुबह शहीद पथ पर फेंक कर आरोपित फरार हो गए।
अर्जुन की पत्नी ने मामले में पीजीआई कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस को पड़ताल में पता चला कि आरोपित आई-20 कार से शहीद पथ से अर्जुनगंज की ओर से सेक्टर-8 कालिंदी पार्क की तरफ गए हैं। कार पर उच्च न्यायालय लिखा हुआ था। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच रोका तो आरोपित गाड़ी से उतरकर भागने लगे। बारिश के कारण कीचड़ में गिरे तो पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपितों की पहचान अलीगंज निवासी संदीप प्रताप सिंह, रायबरेली रोड, पीजीआई निवासी राजवीर सिंह और बाराबंकी निवासी विजय प्रताप सिंह उर्फ विष्णु के रूप में हुई। आरोपितों से पुलिस ने पीड़ित के 90 लाख रुपये की कीमत के बिट कॉइन और अन्य क्रिप्टो करेंसी वापस करवा दी।
क्रिप्टो करेंसी की सबसे बड़ी लूट!
जिस वीरू के सीतापुर स्थित फार्म हाउस पर पीड़ित को बंधक बनाया गया था। वह फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। इंस्पेक्टर पीजीआई देवेंद्र सिंह के मुताबिक आरोपितों के पास से 30 हजार रुपये, 2 देशी पिस्टल, 3 कारतूस, 5 मोबाइल फोन और 1 कार बरामद की। इंस्पेक्टर ने बताया कि अब तक की यह सबसे बड़ी क्रिप्टो करंसी की लूट होगी।