70 मैचों के इंतजार के बाद आखिरकार चेन्नई सुपर किंग्स ने इस टूर्नामेंट को जीत लिया. CSK ने 5वीं बार आईपीएल का खिताब जीत कर रिकॉर्ड बना दिया है. इस बड़ी जीत के बाद CSK द्वारा जीती हुई IPL ट्रॉफी भगवान की शरण में लाया गया.
भगवान की शरण में पहुंची IPL ट्रॉफी
आईपीएल की इस चमचमाती ट्रॉफी की तिरुपति बालाजी मंदिर में खास पूजा हुई. CSK टीम मैनेजमेंट जब ट्रॉफी लेकर मंदिर पहुंची तो यहां के पुजारियों ने परंपरागत तमिल रीति-रिवाज के साथ ट्रॉफी की पूजा की. पूजा के दौरान आईपीएल ट्रॉफी को भगवान तिरुपति के चरण में रखा गया. ट्रॉफी की पूजा के दौरान CSK टीम का कोई भी खिलाड़ी मंदिर में मौजूद नहीं था. यहां केवल टीम मैनेजमेंट के लोग ही थे. इस दौरान टीम का कोई खिलाड़ी ना दिखने के बावजूद ट्रॉफी की इस खास पूजा का वीडियो वायरल हो रहा है.
भगवान तिरुपति से लिया आशीर्वाद
तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई इस पूजा के दौरान आईपीएल की ट्रॉफी पर हार पहनाया गया. इसके बाद इसकी खास पूजा की गई. बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब आईपीएल जीतने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ट्रॉफी को लेकर भगवान के पास आशीर्वाद लेने पहुंची है. इससे पहले, भी फ्रेंचाइजी ओनर एन. श्रीनिवासन टीम की सफलता के लिए मंदिर पहुंचकर भगवान तिरुपति बालाजी का शुक्रिया अदा कर चुके हैं.
रोमांचक रहा था फाइनल मुकाबला
बता दें कि CSK के लिए ये जीत इसलिए भी मायने रखती है क्योंकि टीम ने इसे आखिरी क्षणों में जीता था. आईपीएल के 16वें सीजन का ये फाइनल मैच काफी रोमांचक तरीके से खत्म हुआ. चेन्नई सुपर किंग्स ने आखिरी 2 गेंदों में जीत के जरूरी 10 रनों को बनाते हुए खिताब को 5वीं बार अपने नाम किया.
CSK पिछले साल आईपीएल में 9वें स्थान पर रही थी. इस साल भी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और वो गुजरात से हार गई थी. टीम के लिए बड़ी परेशानी तब खड़ी हुई जब कई अहम खिलाड़ी चोट के कारण लीग में नहीं खेले. हालांकि, कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी के सही मार्गदर्शन और उनके द्वारा किये गए खिलाड़ियों के सही इस्तेमाल के कारण CSK टीम इस खिताब को जीतने में कामयाब रही. टीम की इस जीत में सीनियर प्लेयर्स के अलावा महीश तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे और मथीशा पथिराना जैसे युवा खिलाड़ियों ने अहम योगदान दिया.