CSK vs GT Qualifier 1: तजुर्बा MSD के पास और आंकड़े पंड्या के साथ, कौन किस पर पड़ेगा भारी, महासंग्राम के लिए तैयार हो जाइए

CSK vs GT Qualifier 1: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के पहले क्वालीफायर में टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के पास है। आईपीएल में सीएसके ने चार बार फाइनल का खिताब अपने नाम किया है। वहीं गुजरात के पास दूसरी बार ऐसा करने का मौका है। ऐसे में आइए जानते हैं धोनी के अनुभव के सामने गुजरात के आंकड़े क्या टिक पाएगी।

चेन्नई: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का पहला क्वालीफायर मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें इस महासंग्राम के लिए चेन्नई के एम चिदंबर स्टेडियम में भिड़ने वाली है। इस सीजन के लीग मैचों में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात ने दमदार खेल का प्रदर्शन किया। गुजरात ने अपने 14 में से कुल 10 मुकाबलों में जीत हासिल की और 20 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर रही। वहीं चार बार की चैंपियन सीएसके भी कुछ कम नहीं रही। सीएसके ने 17 अंकों के साथ प्लेऑफ में एंट्री मारकर लीग में स्टेज में दूसरे स्थान पर अपने सफर का अंत किया। इस कारण इन दोनों टीमों को पहले क्वालीफायर में खेलने का मौका मिल रहा है।
ऐसे में पहले क्वालीफायर की टक्कर से गुजरात और सीएसके में से कोई एक टीम फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी लेकिन हारने वाली टीम के लिए एक मौका और रहेगा की वह फाइनल में अपनी जगह पक्की करें। इस तरह गुजरात अगर फाइनल में पहुंचकर जीत हासिल करती है दो लगातार दूसरी बार खिताब जीतने वाली टीम बन जाएगी। वहीं सीएसके के पास मौका है कि वह पांचवी बार चैंपियन का ताज अपने पर पहने।

कौन किस पर पड़ेगा भारी?

आईपीएल में डेब्यू सीजन से ही गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन दमदार रहा है। टीम ने पहले ही सीजन में खिताब को अपने नाम किया। हालांकि इस बार प्लेऑफ में उसकी टक्कर ऐसी टीम से होने जा रही है जो आईपीएल के नॉकआउट स्टेज में खेलने के लिए माहिर है। अगर अनुभव की बात जाए तो सीएसके की टीम गुजरात से कहीं आगे है। सीएसके इस लीग में रिकॉर्ड 12वीं बार प्लेऑफ में पहुंची है। इस दौरान वह 9 मौकों पर फाइनल में जगह बनाई, जिसके में चार बार उसने खिताब भी जीता है।

हालांकि गुजरात और सीएसके के बीच आंकड़े की बात की जाए तो उसमें एक बड़ा अंतर देखने को मिलता है। आईपीएल में गुजरात टाइटंस की टीम सीएके से अब तक जितनी बार भी टकराई है वह विजयी हुई है। ऐसे में कप्तान धोनी की अगुवाई वाली योलो आर्मी के सामने के मनोवैज्ञानिक दवाब भी रहेगा लेकिन गुजरात की टीम को यह नहीं भूलना चाहिए कि नॉकआउट स्टेज में सीएसके से पार पाना बिल्कुल भी आसान काम नहीं होगा।

ऐसे में आईपीएल 2023 के पहले क्वालीफायर में एमएस धोनी का तजुर्बा और पंड्या के आंकड़े के बीच एक महा टक्कर देखने की उम्मीद है।