CSK vs GT Qualifier 1: गुरु धोनी के खिलाफ हार्दिक की अग्नि परीक्षा, क्वालीफायर की टक्कर CSK के आगे कहा ठहरती है गुजरात

CSK vs GT, Qualifier 1: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का पहला क्वालीफायर मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। इस मैच में जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में अपनी जगह बनाएगी। हालांकि हारने वाली टीम को एलिमिनेटर की विजेता टीम के साथ एक और मौका मिलेगा जिससे की वह फाइनल में पहुंच सके।

क्वालीफायर मैच में धोनी के खिलाफ हार्दिक पंड्या की चुनौती आसान नहीं रहने वाली है। हालांकि आंकड़ों को देखें तो वह तो गुजरात टाइटंस के पक्ष में ही है। इस लीग में गुजरात की टीम सीएसके से अब तक एक बार भी नहीं हारी है। ऐसे में दोनों के बीच मुकाबला टक्कर का देखने को मिल सकता है।

गुरु धोनी के खिलाफ हार्दिक की अग्नि परीक्षा

हार्दिक कई बार धोनी को अपना मार्गदर्शक या गुरु बता चुके हैं। पिछले सीजन में हार्दिक की टीम दो बार गुरु धोनी की टीम को हराने में सफल रही थी और इस बार भी हुई एक भिड़ंत में गुजरात ने अपने जीत के सिलसिले को बनाए रखा। धोनी 42 साल के हो चुके हैं, लेकिन कप्तानी के मामले में उनका कोई तोड़ नहीं है। अंजान और युवा चेहरों से भी वो बेस्ट करना जानते हैं। इस सीजन सीएसके को अपने प्रमुख गेंदबाज दीपक चाहर की बहुत कम सेवा मिली, लेकिन धोनी ने तुषार देशपांडे और मथीशा पथिराना जैसे युवा बॉलर को ही अपना प्रमुख हथियार बना डाला।

दूसरी ओर हार्दिक मोर्चे से अगुवाई करते दिखे हैं। मुश्किल वक्त में वह खुद जिम्मेदारी लेकर टीम को साथ लेकर चलते दिखे हैं। धोनी की ही माफिक हार्दिक भी मैदान पर तनाव भरे माहौल में भी खुद को कूल रखने की पूरी कोशिश करते हैं। यह मुकाबला दो कूल कप्तानों के बीच जरूर होगा, लेकिन इसके धमाकेदार होने की पूरी गारंटी मानी जा रही है।

गुजरात और सीएसके की मैनेजमेंट में है दम

गुजरात और सीएसके के बीच यह मैच इसलिए भी दिलचस्प बन गया है क्योंकि गुजरात की फ्रेंचाइजी भी लगभग सीएसके के नक्शेकदम पर ही आगे बढ़ रही है। उसका मजबूत मैनेजमेंट और प्रशासन क्रिकेट से जुड़े मुद्दों पर कभी हस्तक्षेप नहीं करता और अधिकतर फैसले आशीष नेहरा, गैरी कर्स्टन और विक्रम सोलंकी ही करते हैं। हार्दिक के रूप में गुजरात के पास ऐसा कप्तान है जिन्हें कि धोनी की तरह कुशल रणनीतिकार माना जा रहा है। गुजरात की टीम भी सीएसके की तरह प्लेइंग इलेवन में बहुत अधिक बदलाव करने में दिलचस्पी नहीं रखती है। इसलिए यह मुकाबला एक जैसी रणनीति वाली टीमों के बीच होगा जिससे यह दिलचस्प बन गया है।

गिल का फॉर्म सीएसके के लिए चिंता

गुजरात के ओपनर शुभमन गिल अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ दौर से गुजर रहे हैं। उन्होंने अपने पिछले दोनों मैच में शतक ठोका है और वह अब इसे आगे बढ़ाते हुए इस अहम मुकाबले में भी करिश्माई पारी खेलना चाहेंगे। धोनी उनके लिए निश्चित तौर पर विशेष रणनीति तैयार करेंगे। शुभमन (680 रन) इस सीजन सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में फाफ डु प्लेसिस (730) के बाद दूसरे स्थान पर हैं। उनके पास अभी दो और मैच खेलने का मौका है और वह इस सीजन सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बनना चाहेंगे।

श्रीलंकाई मिस्ट्री से पार पाना नहीं होगा गुजरात के लिए आसान

टाइटंस ने इस सीजन में चेपक पर एक भी मैच नहीं खेला है। सीएसके ने हालांकि यहां सात मैच खेले हैं लेकिन प्रत्येक मैच में पिच की प्रकृति बदली हुई नजर आई और इसलिए यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि आगामी मैच में इसका व्यवहार कैसे होगा। गुजरात के लिए चेपक की पिच की धीमी प्रकृति से निपटना चुनौती होगी।

इसके अलावा पावरप्ले में दीपक चाहर की गेंदबाजी और अंतिम ओवरों में मथीशा पथिराना का प्रदर्शन भी परिणाम पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालेगा। ऐसे में हार्दिक और नेहरा श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका से सलाह लेंगे क्योंकि वह जानते होंगे कि सीएसके में शामिल श्रीलंका के ही पथिराना और स्पिनर महेश तीक्षणा से कैसे निपटना है।

सीएसके से मजबूत है गुजरात की गेंदबाजी

इस सीजन बॉलिंग अटैक में सीएसके के पास श्रीलंकाई फ्लेवर है, लेकिन गुजरात इस डिपार्टमेंट में सीएसके से मजबूत नजर आ रहा है जहां उसके पास मोहम्मद शमी और राशिद खान जैसे दो वर्ल्ड क्लास बॉलर हैं। शमी पावरप्ले में ही झटके देने के लिए मशहूर हैं तो दूसरी तरफ राशिद मिडिल ओवर्स में परेशान करते हैं। बैटिंग के मामले में दोनों ही टीमें संतुलित हैं। दोनों के बल्लेबाज पूरी फॉर्म में हैं और अपना सौ प्रतिशत दे रहे हैं। सीएसके के पास ओपनिंग में डेवोन कॉन्वे और रुतुराज गायकवाड़ हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI-

चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, अंबाती रायुडू, मोईन अली, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), महीष तीक्षणा, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना

इम्पैक्ट प्लेयर्स: दीपक चाहर, आकाश सिंह, राजवर्धन हंगरगेकर, सिमरजीत सिंह

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, अल्जारी जोसेफ

इम्पैक्ट प्लेयर्स: मोहित शर्मा, यश दयाल, शिवम मावी, साई सुदर्शन