इस समस्या को देखते हुए एनटीए (NTA) ने एक नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि परीक्षा तारीखों के क्लैश होने पर सीयूईटी परीक्षा (CUET 2022) को दोबारा शेड्यूल किया जाएगा। इसके साथ ही एनटीए (NTA) ने परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक विशेष शिकायत निवारण ईमेल शुरू किया है। छात्र इस शिकायत निवारण ईमेल पर सीयूईटी परीक्षा तारीखों के साथ कंपार्टमेंट परीक्षा तारीखों के क्लैश पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। जिन छात्रों को परीक्षा तारीखों के क्लैश होने की समस्या है वे cuetug-dateclash@nta.ac.in पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। छात्र अपनी समस्या बताते समय एप्लीकेशन नंबर जरूर लिखें।
नोटिस के अनुसार एनटीए ने कहा कि परीक्षा की नई तारीखों के विषय में छात्रों के एडमिट कार्ड द्वारा जानकारी दी जाएगी। परीक्षा से जुड़े अन्य अपडेट के लिए छात्र ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in और cuet.samarth.ac.in पर जाकर विजिट करते रहें। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप परीक्षा तारीखों में बदलाव को लेकर ऑफिशियल नोटिस पढ़ सकते हैं।
इस लिंक पर क्लिक कर पढ़े ऑफिशियल नोटिस..