CUET UG Result 2022 Declared: 19.8 हजार स्टूडेंट्स ने हासिल किए 100 पर्सेंटाइल, अंग्रेजी में रहा सबसे अधिक

CUET UG Result 2022 Declared: अंग्रेजी विषय में 100 पर्सेंटाइल हासिल करने वालों की संख्या सबसे अधिक है.

CUET UG Result 2022 Declared: अंग्रेजी विषय में 100 पर्सेंटाइल हासिल करने वालों की संख्या सबसे अधिक है.

CUET UG Result 2022 Declared: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2022 का रिजल्ट (CUET UG Result 2022) जारी कर दिया है. इस परीक्षा में 19865 उम्मीदवारों ने 30 विषयों में 100 पर्सेंटाइल अंक हासिल किए हैं. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे CUET UG की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट (CUET UG Result 2022) चेक कर सकते हैं.

अंग्रेजी में उम्मीदवारों की अधिकतम संख्या (8,236) है, जिसमें 100 प्रतिशत अंक हैं, इसके बाद राजनीति विज्ञान (2,065), बिजनेस स्टडीज (1,669), जीव विज्ञान (1,324) और अर्थशास्त्र (1,188) हैं. इससे ऐसा लगता है कि इन विषयों में कॉलेज में प्रवेश के लिए कटऑफ अधिक होने की संभावना है. 100 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले अन्य विषय हिंदी (875), लेखा (422), भूगोल (326), इतिहास (893) और समाजशास्त्र (261) हैं. प्रत्येक उम्मीदवार के प्रदर्शन का मूल्यांकन समान-प्रतिशत पद्धति का उपयोग करके किया गया है, जहां एक ही विषय के लिए कई दिनों में दिए गए सेशन में छात्रों के प्रत्येक समूह के प्रतिशत का उपयोग करके प्रत्येक उम्मीदवार के सामान्यीकृत अंकों की गणना की गई है.

परीक्षा 15 जुलाई से 30 अगस्त तक देशभर के 259 शहरों और भारत के बाहर 9 शहरों में छह चरणों में आयोजित की गई थी. CUET के लिए लगभग 15 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए, जिनमें से 2.49 लाख छात्रों ने पहले फेज (15 जुलाई से 20 जुलाई), फेज 2 में 1.91 लाख (4 अगस्त से 6 अगस्त), फेज 3 (7 अगस्त) में 1.91 लाख छात्रों ने परीक्षा दी. फेज 4 में 3.72 लाख (17 अगस्त से 20 अगस्त), फेज 5 में 2.01 लाख (21 अगस्त से 23 अगस्त) और अंतिम चरण में 2.86 लाख (24 अगस्त से 30 अगस्त) उम्मीदवार शामिल हुए थे. CUET-UG में कुल 2219 प्रश्न पत्र थे जिनमें 13 माध्यमों में 50,476 प्रश्न थे.