घुमारवीं महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का धमाल

स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में टेलेंट हंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.रामकृष्ण ने किया। इस कार्यक्रम में भाषण, वाद-विवाद, रंगोली, कार्टूनिंग, कोलाज, पोस्टर मेकिंग, फोटोग्राफी, अभिनय, एकल गायन, लोक गायन, एकल नृत्य, समूह तथा समूह लोक नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि तथा दीपांजलि से हुआ। इस अवसर पर प्रो.रामकष्ण ने कहा कि महाविद्यालय के बच्चों को मंच प्रदान करने तथा उनके उत्साह वर्धन के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के लगभग सौ विद्यार्थियों ने भाग लिया।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय समितियों के संयोजक प्रो सुरेश शर्मा ने कहा कि शिक्षण संस्थाओं में इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास पर केन्द्रित रहता है। इससे मनोरंजन के साथ विद्यार्थियों में प्रतियोगिता का भाव पैदा होता है। महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों की सभी समितियों ने कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों के सहयोग ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया।‌ प्रो.सुरेश शर्मा, डॉ.रिपन कुमार डॉ.रीता कुमारी तथा प्रो.उजाला धीमान ने मंच संचालन के माध्यम से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।

महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो.पी.एल.जनेऊ ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में पीटीए के अध्यक्ष जोरावर सिंह पटियाल, प्रो. प्रीतम लाल, डॉ प्रवीण राणौत, डॉ ज्योति प्रभा, प्रो.बच्चन सिंह, डॉ महेन्द्र भाटिया, डॉ.महेन्द्र ठाकुर सभी प्राध्यापक, कर्मचारी तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।