आखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की हिमाचल इकाई के अध्यक्ष बने क्यूरेटेक ग्रुप के एम डी सुमित सिंगला

 

राष्ट्रीय चेयरमैन प्रदीप मित्तल व सी पी एस राम कुमार चौधरी रहे मुख्यातिथि

देश में अग्रवाल संगठन चेरिटेबल सेंटर खोलेगा, बद्दी को स्वच्छ सिटी इन हिमाचल बनाया जायेगा,देश के उत्थान में सहयोग देंगे
प्रदीप मित्तल

आखिल भारतीय अग्रवाल समाज की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में नेशनल चेयरमैन प्रदीप मित्तल व सी पी एस राम कुमार चौधरी की हिमाचल इकाई के गठन में अहम भूमिका निभाई।इस कार्यकारिणी बैठक का मुख्य उद्देश्य हिमाचल इकाई का गठन करना था जिसमे ओम प्रकाश गर्ग को प्रदेश संरक्षक,सुमित सिंगला को प्रदेश अध्यक्ष,राजीव कंसल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,राजेश जिंदल को महासचिव व सतीश बंसल को प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया।इस अवसर पर सी पी एस राम कुमार चौधरी ने कहा कि दो दशक के बाद हमारी सरकार की तरफ से नामित अग्रवाल संगठन को दिया गया है व साथ में ही अग्रवाल भवन के लिए पांच बीघा जगह का जल्द ही प्रावधान किया जायेगा।उन्होंने कहा की उनकी तरफ से अग्रवाल समाज के लिए दुख सुख में हर तरह से सहयोग किया जायेगा। इस अवसर पर नेशनल चेयरमैन प्रदीप मित्तल ने अपने संबोधन में कहा की इंदौर को देश में क्लीन सिटी का दर्जा मिला है वैसे ही अग्रवाल समाज ने बीड़ा उठाया है की बद्दी को भी प्रदेश में क्लीन सिटी बना प्रदेश में इतिहास बनाया जाएगा।उन्होंने कहा कि संगठन का उद्देश्य सबको भाई चारे के साथ जोड़ना है।उन्होंने खुशी जताई की विश्व में भी अग्रवाल संगठन का यू के आदि में। डंका है । उन्होंने कहा की उन्हें अग्रवाल समाज से जुड़े करीब पचास वर्ष समाज सेवा करते हुए हो गए है। राष्ट्रीय चेयरमैन प्रदीप मित्तल ने कहा की प्रदेश में अग्रवाल निशुल्क कंप्यूटर सेंटर खोल शिक्षा प्रदान करेंगे।बच्चों को रिटर्न भरने सहित अन्य कार्य टेली सीखा एक्सपर्ट बनाया जायेगा। राजस्थान के कोटा में दो कंप्यूटर से सेंटर शुरू किया था आज सेंटर में पांच सो कंप्यूटर हैं। देश के उत्थान में भूमिका निभाते हुए बद्दी को स्वच्छ इन हिमाचल बनाया जायेगा। संगठन प्रदेश सरकार की योजनाओं को प्रदेश के विकास हेतु अमलीजामा पहनाया जायेगा अग्रवाल समाज महिलाओं को भी आगे लाने का पक्षधर है,महिला विंग भी शीघ्र बनाया जायेगा। प्रदेशाध्यक्ष सुमित सिंगला इस अवसर पर कहा की जल्दी ही प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिलकर व्यापारियों की समस्याओं से अवगत करवाया जाएगा ताकि हिमाचल प्रदेश के तमाम अग्रवाल समाज के उद्योगपातियों को एक मंच पर लाकर उनको एकजुट किया जाएगा ताकि हमारी आवाज शिमला से दिल्ली तक एक स्वर में पहुंचे। उन्होने कहा कि व्यापारी अग्रवाल संगठन ने हर क्षेत्र में अपने विंग बनाने की रणनीति बनाई है जिसमें व्यापार के साथ साथ उद्योग विंग एक प्रमुख विंग होगा।बीबीएन जो कि एशिया का सबसे बडा हब है कि के साथ साथ सुमित सिंगला ने कहा कि पूरे प्रदेश विशेषकर जोगिंद्रनगर, पोंटा साहब सोलन,शिमला,बिलासपुर, सिरमौर, ऊना व कांगडा जिलों में जाकर वहां उद्यमियो को संगठन के साथ जोडा जायेगा। सुमित सिंगला ने विश्वास दिलाया कि वह उनकी आशाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। सिंगला ने कहा कि वह बीबीएन के साथ पूरे हिमाचल के उद्यमियो को अग्रवाल संगठन के साथ जोड रहे हैं और उनकी समस्याएं सुनकर शिमला व दिल्ली तक पहुंचा रहे हैं। उन्होने बताया कि अग्रवाल समाज से जो भी लोग बीबीएन में उद्योग जगत में कार्य कर रहे है उनका एक डाटा तैयार किया गया है ताकि कोई भी उद्यमी संगठन से जुडने से अछूता न रह सके।उन्होने कहा कि अपने कार्यकाल में दिन रात अथक मेहतन कर रहे और सैंकड़ों लोगों को संगठन के साथ जोड़ रहे। आज राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रयासों व मार्गदर्शन से अग्रवाल संगठन इस मुकाम पर पहुंचा है और नई ऊर्जावान टीम बनी है। उन्होंने कहा कि उन्होंने जो राह दिखाई थी उसको आगे बढ़ाया जाएगा वहीं उनके अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए दिन रात एक किया जाएगा। सुमित सिंगला ने बताया कि हमारी संस्था का आजीवन सदस्यता शुल्क मात्र सौ रुपए है और पूरे हिमाचल में सदस्यता अभियान शीघ्र चलाया जायेगा। संगठन के साथ प्रदेश में बीस हजार सद्स्य जुड़े हैं। 15 वर्ष से ऊपर की आयु का व्यक्ति सदस्य बन सकता है। एक्सचेंज प्रोग्राम चलाए जाएंगे। संगठन की छवि पूरे विश्व में है।प्रदेशाध्यक्ष सुमित सिंगला ने प्रदेश के अग्रवाल समाज का आह्वान किया है कि संगठन से जुड़े। संगठन का उद्देश्य सबको एकजुट करना है।
इस अवसर पर आखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश गर्ग, राष्ट्रीय मंत्री अशोक गर्ग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव कंसल,
सुनीता गर्ग अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्या,रेखा अग्रवाल,
शकुंतला बंसल जिला अध्यक्ष पंचकुला ,राहुल अग्रवाल,नरेश बंसल, सुनील गर्ग,कुलवंत ,हरबंश राणा विशेष तौर पर उपस्थित रहे।