वर्मा ज्वैलर्स ‘ के दिवाली बम्पर ऑफर में स्क्रेच करने पर ग्राहकों को निकले ईनाम

लकी ड्रॉ में आकांक्षा भाटिया ने जीता एलईडी, रोहित झालटा ने वाशिंग मशीन और सुरेन्द्र कुमार ने जीता रेफ्रिजरेटर
सोलन
वर्मा ज्वैलर्स सोलन द्वारा नवरात्री और त्यौहारी सीजन में शुरू किए गए लकी ड्रॉ में वीरवार को एक ही दिन में तीन- तीन ग्राहकों को ईनाम जीतने का सुनहरा अवसर मिला।
दोपहर में लकी ड्रॉ का पहला ईनाम 32 इंच का एलईडी टीवी सोलन के एचडीएफसी बैंक में सेवारत आकांक्षा भाटिया के नाम निकला।
दोपहर बाद एक और ग्राहक बासाधार शिमला के रोहित झालटा ने वाशिंग मशीन जीतकर माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
वहीं शाम को पुलिस लाईन सोलन के सुरेंद्र कुमार ने रेफ्रिजरेटर जीतकर वर्मा ज्वैलर्स के ईनामी ग्राहकों में अपना नाम दर्ज किया।
तीनों ही विजेताओं को वर्मा ज्वैलर्स सोलन के प्रबंध निदेशक अक्षय वर्मा ने सम्मानित किया।
इस मौके पर ग्राहकों ने नवरात्री और दिवाली के पावन मौके पर ज्वेलरी के साथ ही इतने बड़े ईनाम जीतने का मौका प्रदान करने के लिए वर्मा जवेकर्स का आभार जताया।

वर्मा ज्वैलर्स के प्रबंध निदेशक अक्षय वर्मा ने तीनों ग्राहकों को बधाई देते हुए कहा कि हमने इस वर्ष लाईट ज्वेलरी की नई रेंज भी लांच की है जिसे युवाओं द्वारा खूब पसंद किया जा रहा हैं। लेटेस्ट और ट्रेडी डिजाईन में विश्वस्तरीय गुणवत्ता के साथ ही केरेटोमीटर से जांचे गहने पेश किए हैं।
अक्षय वर्मा ने बताया कि इस वर्ष दिवाली बम्पर में दिवाली तक 45 लाख के उपहार पुरस्कार स्वरूप ग्राहकों में बांटे जाएंगे। जिसमें 3 आल्टो कारें, 20 एलईडी, 20 रेफ्रिजरेटर और 20 स्मार्ट वॉच रखी गई है जो प्रदेश की सबसे बड़ी दिवाली स्कीम होगी।
ग्राहकों को 5000 से अधिक की खरीददारी पर कूपन दिया जाएगा। सोना, चांदी और डायमंड की ज्यादा खरीद के साथ ही ज्यादा कूपन दिए जाएंगे। लकी ड्रॉ ग्राहकों के समक्ष ही निकले जाएंगे।
अक्षय वर्मा ने बताया कि आने वाले त्योहारी और वैवाहिक सीजन के लिए विशेष ज्वेलरी भी उपलब्ध करवाई जा रही है। जो दुल्हन को खूब जचेगी और फबेगी। कई तथ के डिजाईन और ब्रांड के साथ ही ऑस्ट्रेलियन डायमंड के गहने युवतियों को खूब भाएंगे, ऐसी उम्मीद है। इसलिए दिवाली बम्पर का पूरा लाभ उठाएं और गहनों के साथ ही आल्टो कार सहित अन्य ईनाम जीतने का मौका उठाएं।