Customers started coming to Solan's empty hotels after snowfall

बर्फबारी के बाद  सोलन के खाली होटलों में आने लगे ग्राहक 

सोलन में बर्फबारी होने के चलते पर्यटकों की संख्या अचानक बेहद बढ़ गई है | जिसकी वजह से जहाँ शिमला और चायल के होटल पूरी तरह से भर चुके है जिसके चलते अब पर्यटकों ने सोलन का रुख कर लिया है और यहाँ के होटल भी अब पर्यटकों से पैक होने लग गए हैं | कोरोना काल के चलते होटल व्यवसायी  अपने  व्यवसाय को लेकर बेहद  चिंतित थे लेकिन अब पर्यटक आने से उनके मुरझाए चेहरे भी खिलने आरम्भ हो गए है | उन्हें भी आस जगी है कि जल्द ही उनका व्यवसाय जो पटरी से उतर चुका था वह अब फिर से अपने यौवन पर होगा | 

होटल व्यवसायिओं ने  ख़ुशी जाहिर करते हुए  कहा कि उनके होटलों में अचानक से पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है जिस की मुख्यवजह है कि पर्यटक बाहरी राज्यों से बर्फ देखने के लिए सोलन शिमला और चायल आ रहे है | शिमला चायल में होटल फुल होने की वजह से पर्यटकों ने सोलन में डेरा डाल लिया है | यही वजह है कि उनका चौपट होते व्यवसाय को बर्फ ने संजीवनी दे दी है | उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही उनका व्यवसाय फिर से पटरी पर लौट आएगा |