गर्ल्स स्कूल सोलन की लेक्चरर स्मृति शर्मा ने कूपन स्क्रेच करने पर जीता रेफ्रिजरेटर
सोलन
वर्मा ज्वैलर्स सोलन द्वारा नवरात्रि और त्यौहारी सीजन में ज्वेलरी खरीदने पर शुरू की गई ‘स्क्रैच इन विन’ योजना में ग्राहकों को ईनाम जीतने का सुनहरा अवसर लगातार मिल रहा है। गर्ल्ज स्कूल सोलन की लेक्चरर स्मृति शर्मा ने शनिवार को स्क्रैच कूपन में रेफ़्रिजरेटर जीता। ईनाम पाने के बाद स्मृति शर्मा का कहना है कि वह वर्मा ज्वैलर्स के साथ पिछले तेरह वर्षों से जुड़े हैं और आगे भी जुड़े रहने का वादा करती है। उनका मानना है कि वर्मा ज्वैलर्स की वेरायटी उन्हें बेहद पसंद है। उनकी बेटी का भी कहना है कि वह भी वर्मा ज्वैलर्स के साथ जुड़ कर बहुत खुश है। नई नई वेरायटी और ट्रेंडी डिजाईन के गहने उन्हें बहुत पसंद हैं और वर्मा ज्वेलर्स से बेहतर कहीं और नहीं मिलते।
वर्मा ज्वैलर्स के प्रबंध निदेशक अक्षय वर्मा ने ग्राहकों को बधाई देते हुए कहा कि वर्मा ज्वैलर्स ने इस वर्ष विशेष रूप से लेटेस्ट और ट्रेडी डिजाईन के गहने में विश्वस्तरीय गुणवत्ता के साथ ही केरेटोमीटर से जांच परखकर पेश किए हैं।
अक्षय वर्मा ने बताया कि इस वर्ष दिवाली बम्पर में दिवाली तक 45 लाख के उपहार पुरस्कार स्वरूप ग्राहकों में बांटे जाएंगे। जिसमें 3 आल्टो कारें, 20 एलईडी, 20 रेफ्रिजरेटर और 20 स्मार्ट वॉच रखी गई है जो प्रदेश की सबसे बड़ी दिवाली स्कीम होगी।
ग्राहकों को 5000 से अधिक की खरीददारी पर कूपन दिया जाएगा। सोना, चांदी और डायमंड की ज्यादा खरीद के साथ ही ज्यादा कूपन दिए जा रहे हैं। खरीददारी के समय ही स्क्रैच कूपन से ईनाम प्राप्त किया जा सकता है। जबकि बम्पर ड्रॉ ग्राहकों के समक्ष ही तय समय में निकाले जाएंगे।
अक्षय वर्मा ने बताया कि आने वाले त्योहारी और वैवाहिक सीजन के लिए विशेष ज्वेलरी भी उपलब्ध करवाई जा रही है। जो दुल्हन को खूब जचेगी और फबेगी। कई तथ के डिजाईन और ब्रांड के साथ ही ऑस्ट्रेलियन डायमंड के गहने युवतियों को खूब भाएंगे, ऐसी उम्मीद है। इसलिए दिवाली बम्पर का पूरा लाभ उठाएं और गहनों की हर खरीद के साथ ही स्क्रैच कूपन और आल्टो कार सहित अन्य ईनाम जीतने का मौका उठाएं।