मेरठ के क्यूट चोर: 10 फीट की सुरंग खोदकर की चोरी, चिट्ठी में लिखा, ‘सॉरी भाई, हमारी मजबूरी है’

हमारे देश में प्रतिभा की कमी नहीं है. चाहे वो जुगाड़ से कुछ नया बनाने हो या अतरंगी आइडियाज़ लगाकर चोरी करनी हो. हम भारतीय हर क्षेत्र में आगे हैं. हमारे देश में लोग मिराज के टायर से लेकर पूरा का पूरा मोबाइल टावर तक चुरा लेते हैं. सुरंग खोदकर चोरियां करना भी हमारे देश में काफ़ी आम है. चाहे वो एटीएम में घुसना हो या किसी दुकान में. उत्तर प्रदेश के मेरठ में सुंरग खोदकर चोरी करने वाले चोरों की हिम्मत बढ़ती ही जा रही है. चोर आराम से सुरंग खोदकर ज्वैलरी की दुकानों पर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. मेरठ में कुछ चोरों ने फिर से चोरी की घटना को अंजाम दिया और साथ में माफ़ीनामा भी छोड़ गए.

मेरठ के ‘क्यूट’ सुरंग खोदने वाले चोर

meerut thieves dig 10 feet tunnel leave sorry noteNBT

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तर प्रदेश के ज़िला मेरठ में सुरंग खोदकर चोरी करने वाली घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही. आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र के गढ़ रोड स्थित अंबिक ज्वेलर्स को चोरों ने अपना निशाना बनाया. ज़मीन में तकरीबन 10 फ़ीट की सुरंग खोदकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया.

रेजिस्टर में सॉरी भाई लिखकर भागे चोर

meerut thieves dig 10 feet tunnel leave sorry noteIndia Today

चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देने के साथ ही रेजिस्टर के पन्ने पर माफ़ीनामा भी लिखा. चोरों ने लिखा, ‘सॉरी भाई हमारी मजबूरी है चोरी करने की. माफ़ कर देना पर आपका फ़र्श बहुत मज़बूत है.’

अंबिका ज्वेलर्स के मालिक पीयूष गर्ग को चोरी की घटना के बारे में तब पता चला तब वो अपनी दुकान खोलने गए. चोरों ने नाले के रास्ते सुरंग खोदकर दुकान के फ़र्श के ज़रिए दुकान में घुसे. सोने-चांदी के कई गहने लेकर फरार हो गए.

व्यापारियों ने पुलिस से की कार्रवाई की मांग

मेरठ में सुरंग बनाकर चोरी करने की वारदातें काफ़ी बढ़ गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने अब तक किसी को भी नहीं पकड़ा है. इस बात से नाराज़ सोने-चांदी के व्यापारियों ने पुलिस के खिलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की. जब पुलिस अंबिका ज्वेलर्स की जांच करने के लिए पहुंचे तब व्यापारियों ने उन्हें अंदर भी नहीं जाने दिया.

बताया जा रहा है कि मेरठ में ये ज्वैलरी शॉप में चोरी की चौथी घटना है. मामला बिगड़ने के बाद घटनास्थल पर मेरठ एसपी पीयूष सिंह पहुंचे. फिल्हाल मामले की जांच चल रही है.

मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के रिठानी से फरवरी 2023 में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी. दीपक ज्वेलर्स नामक दुकान में चोरी की वारदात हुई. चोरों ने तिजोरी काटने का प्रयास किया. सफ़लता नहीं मिली तो चोर सॉरी लिखकर भाग गए.