CWG 2022: क्या गोल्ड कोस्ट के रिकॉर्ड प्रदर्शन को भारतीय टेबल टेनिस टीम बर्मिंघम में दोहरा पाएगी?

लंदन. पिछली बार गोल्ड कोस्ट में नई ऊंचाइयां हासिल करने वाली भारतीय टेबल टेनिस टीम अगर बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में 2018 की बराबरी भी कर लेती है तो यह उसके लिए बड़ी उपलब्धि होगी. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण, दो रजत और तीन कांस्य पदक जीते थे. इनमें से दो स्वर्ण सहित आधे पदक मनिका बत्रा ने जीते थे, जिसके बाद उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई थी.

CWG 2022: भारतीय टेबल टेनिस टीम ने 2018 गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में रिकॉर्ड 8 पदक जीते थे. (Manika Batra instagram)

दिल्ली की रहने वाली इस 27 वर्षीय खिलाड़ी ने सिंगापुर की ओलंपिक पदक विजेता फेंग तियानवेइ को एक बार नहीं, बल्कि दो बार हराकर भारत को व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक दिलाया था. सिंगापुर की 35 वर्षीय खिलाड़ी अब बर्मिंघम में मनिका से बदला लेने के लिए तत्पर होंगी. भारतीय महिला टीम इस समय थोड़ा बदली हुई नजर आएगी. विश्व में 41वीं रैंकिंग की मनिका के साथ श्रीजा अकुला, रीत ऋष्य और दिया चिताले भारतीय चुनौती पेश करेंगी.

शरत कमल मेंस टीम की अगुआई करेंगे

अपने पांचवें और आखिरी राष्ट्रमंडल खेलों में भाग ले रहे भारत के सर्वश्रेष्ठ टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल, सदाबहार जी साथियान, हरमीत देसाई और सानिल शेट्टी भारतीय पुरुष टीम की चुनौती पेश करेंगे. राष्ट्रमंडल खेलों से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने पुर्तगाल में अभ्यास किया और उसके बाद हंगरी में प्रतियोगिता में भाग लिया.

CWG की टीम का मामला कोर्ट तक पहुंचा
भारतीय टेबल टेनिस टीम का गठन करना आसान नहीं रहा, क्योंकि तीन खिलाड़ियों ने चयन नहीं होने पर अदालत का दरवाजा खटखटा दिया था. इनमें से केवल चिताले को ही फायदा हुआ, जिन्हें अर्चना कामत की जगह टीम में लिया गया.

खेलों में मनिका के साथ युगल जोड़ी बना सकती थी.चार सदस्यीय पुरुष दल में वही खिलाड़ी शामिल है, जिन्होंने गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लिया था. इन खिलाड़ियों को काफी अनुभव है और उम्मीद की जा रही है कि वह टीम खिताब का बचाव करने में सफल रहेंगे. भारत को टीम स्पर्धा में इंग्लैंड और नाईजीरिया के बाद तीसरी वरीयता मिली है.

19 साल…2 पदक, लेकिन कहानी एक जैसी, नीरज को देखकर अंजू को याद आया अपना मेडल

इंग्लैंड की टीम चुनौती पेश करेगी: कमल
एकल में आखिरी बार 2006 में मेलबर्न में स्वर्ण पदक जीतने वाले 40 वर्षीय शरत ने कहा, “इंग्लैंड की टीम नाइजीरिया की तुलना में थोड़ा मजबूत है. हमारा लक्ष्य निश्चित तौर पर व्यक्तिगत के अलावा टीम स्पर्धा में भी स्वर्ण पदक जीतना है.” नाइजीरिया की टीम में विश्व के 12वें नंबर की खिलाड़ी अरुणा कादरी हैं जबकि इंग्लैंड की टीम में लियाम पिचफोर्ड और अनुभवी पाल ड्रिंकहाल हैं.

भारतीयों के पास हालांकि सभी स्पर्धाओं में पदक जीतने के मौके रहेंगे. शरत और मनिका के अलावा साथियान भी पुरुष युगल और मिश्रित युगल में स्वर्ण पदक के दावेदार हैं.

भारतीय टीम इस प्रकार है:

पुरुष: शरत कमल, जी साथियान, हरमीत देसाई, सानिल शेट्टी.

महिला: मनिका बत्रा, रीत ऋष्य, श्रीजा अकुला, दीया चिताले.