भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपना सबसे बड़ा मुकाबला खेलने उतरेगी. कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला क्रिकेट का फाइनल आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रात 9.30 बजे से खेला जाना है.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज खास प्रदर्शन करना चाहेगी. कॉमनवेल्थ गेम्स में (Commonwealth Games 2022) महिला क्रिकेट का फाइनल आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जाना है. भारत ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को जबकि ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराया. (Jemimah Rodrigues Instagram)
महिला क्रिकेट को पहली बार गेम्स में जगह मिली है. ऐसे में दोनों ही टीमों की नजर पहले गोल्ड पर होगी. भारत को फाइनल में स्मृति मंधाना के अलावा जेमिमा रोड्रिग्ज से एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. दोनों खिलाड़ी अच्छी दोस्त हैं और सेमीफाइनल में कमाल का प्रदर्शन किया था. (Jemimah Rodrigues Instagram
मंधाना ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 32 गेंद पर 61 रन बनाए थे. यह उनका मौजूदा गेम्स का दूसरा अर्धशतक है. सिर्फ 23 गेंद पर पर उन्होंने 50 रन बना दिए थे. यह भारत की ओर महिला टी20 में सबसे तेज अर्धशतक है. पारी में उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के जड़े. इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक लगाकर जीत दिलाई थी. (Jemimah Rodrigues Instagram)
दूसरी ओर नंबर-3 पर उतरीं जेमिमा रोड्रिग्ज ने 31 गेंद पर 44 रन बनाए. 7 चौका लगाया. इस कारण टीम 160 से अधिक का स्कोर बना सकी. उन्होंने चौथे विकेट के लिए दीप्ति शर्मा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की. इससे पहले उन्होंने बारबाडोस के खिलाफ भी नाबाद अर्धशतक जड़ा था. (Jemimah Rodrigues Instagram)
सेमीफाइनल में स्मृति मंधाना और जेमिमा ने मिलकर 105 रन बनाए. टीम का स्कोर 164 रन था. यानी इस जोड़ी ने 64 फीसदी रन बनाए थे. अब फाइनल में भी टीम को इनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी. ऑस्ट्रेलिया की टीम गेम्स में ग्रुप राउंड में भारतीय टीम को हरा चुकी है. (Jemimah Rodrigues Instagram)
26 साल की स्मृति मंधाना का रिकॉर्ड टी20 इंटरनेशनल में बेहतरीन है. वे अब तक 91 मैच में 27 की औसत से 2186 रन बना चुकी हैं. 16 अर्धशतक भी लगाया है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 122 का रहा है, जो बेहतरीन है. 86 रन की बेस्ट पारी खेली है. (AP)
दूसरी ओर 21 साल की जेमिमा रोड्रिग्ज ने 57 मैच में 30 की औसत से 1240 रन बनाए हैं. 7 अर्धशतक जड़ा़ है. स्ट्राइक रेट 112 का है. 72 रन की बेस्ट पारी खेली है. वे 21 वनडे में 3 अर्धशतक के सहारे 394 रन बना चुकी हैं. नाबाद 81 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली है. (Jemimah Rodrigues Instagram)
फाइनल में ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा और कप्तान हरमनप्रीत पर भी नजर रहेगी. दीप्ति ने अब तक कसी हुई गेंदबाजी की है. वहीं राणा ने इंग्लैंड के खिलाफ 2 विकेट लेकर टीम को रोमांचक जीत दिलाई. वहीं हरमनप्रीत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी.(PTI)